ETV Bharat / state

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध कारोबार में था शामिल - Latest News Of Patna

पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Patnacity) कर दी गई है. इस हत्या का कारण अवैध कारोबार को बताया जा रहा है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:31 AM IST

पटना: पटना में एक युवक की हत्या (Crime In Patna) कर दी गई. जिले के सटे पटनासिटी में मंगलवार की रात शादी समारोह से लौटते समय इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में अशोक राज पथ को जाम कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई हत्याकांड मामले में एक युवक गिरफ्तार

अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की: मृतक की पहचान चंदन उर्फ मछली (24 वर्ष) के रूप में हुई है. उनलोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही जेल से छूट कर वापस घर आया था. वह अपने मित्र के शादी समारोह से रात में लौट रहा था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक के बारे में बताया जाता है कि जेल जाने से पहले वह किसी अवैध कारोबार में संलिप्त था. उसी कारोबार में जेल जाने से पहले हुए किसी विवाद के कारण अपराधी किस्म के लोगों ने जेल से छूटने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

लोगों ने सड़क जाम किया: परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या के बाद महेंद्रू एनआईटी मोड़ के पास विरोध में अशोक राजपथ पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया और लोगों ने हंगामा भी किया. मामला पटनासिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप सुजीत और अजीत पर लगाया है. आरोपियों के बारे में बताया जाता है कि वे दोनों भी युवक के साथ अवैध कारोबार करने में साझेदार थे.

जाम को डीएसपी ने हटवाया: घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी अमित शरण (DSP Amit Sharan) ने आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया. जिससे आम लोगों को ज्यादा तकलीफ न झेलना पड़े. पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना में एक युवक की हत्या (Crime In Patna) कर दी गई. जिले के सटे पटनासिटी में मंगलवार की रात शादी समारोह से लौटते समय इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में अशोक राज पथ को जाम कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई हत्याकांड मामले में एक युवक गिरफ्तार

अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की: मृतक की पहचान चंदन उर्फ मछली (24 वर्ष) के रूप में हुई है. उनलोगों ने बताया कि दो दिन पहले ही जेल से छूट कर वापस घर आया था. वह अपने मित्र के शादी समारोह से रात में लौट रहा था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक के बारे में बताया जाता है कि जेल जाने से पहले वह किसी अवैध कारोबार में संलिप्त था. उसी कारोबार में जेल जाने से पहले हुए किसी विवाद के कारण अपराधी किस्म के लोगों ने जेल से छूटने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

लोगों ने सड़क जाम किया: परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या के बाद महेंद्रू एनआईटी मोड़ के पास विरोध में अशोक राजपथ पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम किया और लोगों ने हंगामा भी किया. मामला पटनासिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र का है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप सुजीत और अजीत पर लगाया है. आरोपियों के बारे में बताया जाता है कि वे दोनों भी युवक के साथ अवैध कारोबार करने में साझेदार थे.

जाम को डीएसपी ने हटवाया: घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी अमित शरण (DSP Amit Sharan) ने आक्रोशित परिजनों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया. जिससे आम लोगों को ज्यादा तकलीफ न झेलना पड़े. पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.