ETV Bharat / state

बिहार में भारी तबाही मचाएगा तूफान 'यास'... चलेंगी जानलेवा हवाएं, जानें किन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव - yaas cyclone in bihar

बिहार पर अब एक चक्रवाती तूफान का संकट मंडरा रहा है. देश के पूर्वी हिस्सों के समुद्री तटों से चक्रवाती तूफान 'यास' के टकराने की स्थिति बन रही है. अनुमान है कि राज्य में इसके कारण काफी तेज हवाएं चलेंगी, और भारी बारिश होगी. इसका असर 3 दिनों तक रहने का अनुमान है. पढ़िए रिपोर्ट...

yaas-cyclone
yaas-cyclone
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:28 PM IST

Updated : May 24, 2021, 5:54 PM IST

पटनाः भारत के पश्चिमी हिस्से के समुद्री तटों से तूफान ताउते के टकराने के बाद पूर्वी हिस्सों के समुद्री तटों से एक और चक्रवाती तूफान 'यास' के टकराने की स्थिति बन रही है. इसका बिहार में गहरा असर देखने को मिलेगा. अनुमान है कि 25 और 26 मई को यह तूफान तट से टकराएगा. नतीजन जानलेवा हवाएं चलेंगी. मूसलाधार बारिश भी होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'

185 kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बंगाल की खाड़ी बनने वाले इस चक्रवात यास के सोमवार को अति गंभीर रूप लेने की आशंका है, क्योंकि रविवार को यह डिप्रेशन में बदल चुका है. इस दौरान 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है और मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद यह उत्तर व उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा.

तूफान का बिहार में क्या होगा असर?
यास के लैंडफॉल के समय 155 से 165 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, वहीं कुछ इलाकों में इसकी रफ्तार 185 की भी हो सकती है. माना जा रहा है कि यास तूफान ताउते से भी ज्यादा घातक होगा. इसे लेकर राज्यभर में 25 मई को तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः शिक्षकों का सरकार को त्राहिमाम संदेश, लिखा- हमारी भी लो सुध... अब तक 750 से ज्यादा की कोरोना से हो चुकी है मौत

तीन दिनों तक रहेगा असर
पटना मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि इस तूफान का असर 27, 28 और 29 मई तक यास तूफान का असर बिहार में रहने की संभावना है. साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ-ईस्ट बिहार के साथ साथ नार्थ-ईस्ट बिहार में पड़ेगा.

पटनाः भारत के पश्चिमी हिस्से के समुद्री तटों से तूफान ताउते के टकराने के बाद पूर्वी हिस्सों के समुद्री तटों से एक और चक्रवाती तूफान 'यास' के टकराने की स्थिति बन रही है. इसका बिहार में गहरा असर देखने को मिलेगा. अनुमान है कि 25 और 26 मई को यह तूफान तट से टकराएगा. नतीजन जानलेवा हवाएं चलेंगी. मूसलाधार बारिश भी होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश ने कहा- 'कोरोना संक्रमण में आई कमी'

185 kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बंगाल की खाड़ी बनने वाले इस चक्रवात यास के सोमवार को अति गंभीर रूप लेने की आशंका है, क्योंकि रविवार को यह डिप्रेशन में बदल चुका है. इस दौरान 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है और मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद यह उत्तर व उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा.

तूफान का बिहार में क्या होगा असर?
यास के लैंडफॉल के समय 155 से 165 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, वहीं कुछ इलाकों में इसकी रफ्तार 185 की भी हो सकती है. माना जा रहा है कि यास तूफान ताउते से भी ज्यादा घातक होगा. इसे लेकर राज्यभर में 25 मई को तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसे भी पढ़ेंः शिक्षकों का सरकार को त्राहिमाम संदेश, लिखा- हमारी भी लो सुध... अब तक 750 से ज्यादा की कोरोना से हो चुकी है मौत

तीन दिनों तक रहेगा असर
पटना मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि इस तूफान का असर 27, 28 और 29 मई तक यास तूफान का असर बिहार में रहने की संभावना है. साउथ ईस्ट बिहार में इसका असर ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को इस तूफान का असर साउथ-ईस्ट बिहार के साथ साथ नार्थ-ईस्ट बिहार में पड़ेगा.

Last Updated : May 24, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.