ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में एक ट्रक शराब जब्त, चालक गिरफ्तार - पटना शराब बरामद न्यूज

बिहटा पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:53 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी लगातार शराब से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचा के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
शराब के साथ जब्त ट्रक

30 लाख रुपये की शराब
ट्रक में 297 कॉर्टन विदेशी शराब रखी हुई थी. ये सभी हरियाणा और झारखंड निर्मित है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पंजाब राज्य के अमृतसर जिले निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है. ये हरियाणा और झारखंड से शराब लेकर अपने ट्रक से भोजपुर की तरफ जा रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया है.

worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर

"बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा और झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें ये ट्रक और शराब जब्त किया गया. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही शराब कारोबारी की भी गिरफ्तारी होगी."- अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा

पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी लगातार शराब से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचा के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
शराब के साथ जब्त ट्रक

30 लाख रुपये की शराब
ट्रक में 297 कॉर्टन विदेशी शराब रखी हुई थी. ये सभी हरियाणा और झारखंड निर्मित है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पंजाब राज्य के अमृतसर जिले निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है. ये हरियाणा और झारखंड से शराब लेकर अपने ट्रक से भोजपुर की तरफ जा रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया है.

worth of thirty lakh rupees liquor seized in patna
गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर

"बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा और झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें ये ट्रक और शराब जब्त किया गया. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही शराब कारोबारी की भी गिरफ्तारी होगी."- अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.