पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी लगातार शराब से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचा के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
30 लाख रुपये की शराब
ट्रक में 297 कॉर्टन विदेशी शराब रखी हुई थी. ये सभी हरियाणा और झारखंड निर्मित है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पंजाब राज्य के अमृतसर जिले निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है. ये हरियाणा और झारखंड से शराब लेकर अपने ट्रक से भोजपुर की तरफ जा रहा था. जिसे गिरफ्तार किया गया है.
"बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा और झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसी सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें ये ट्रक और शराब जब्त किया गया. फिलहाल गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही शराब कारोबारी की भी गिरफ्तारी होगी."- अवधेश कुमार झा, थानाध्यक्ष, बिहटा