पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन हो रहा है. जिसे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अब अगर कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी जो समझाने के बाद भी चुनावी रैलियों में जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटा रहे हैं और कोरोना वायरस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे. संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि रैली में आने वाले लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनने के लिए माईकिंग की जाए. बावजूद इसके चुनावी रैलियों में अगर कोई नेता माइकिंग नहीं कर रहे हैं. तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.
'अब नहीं चलेगी नेताओं की मनमानी'
उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की कार्यवाही की गई और अगर चुनावी रैलियों में नेता अपनी मनमानी करते हैं तो उनकी मनमानी अब नहीं चलेगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि चुनावी रैलियों पर कोरोना वायरस गाइडलाइन के मानकों को पालन कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है. अगर रैलियों में गाइडलाइन का उल्लंघन का मामला सामने आता है. तो वहां स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं कि वह उन रैलियों को करने वाले संबंधित नेताओं पर मुकम्मल कार्रवाई करें.