ETV Bharat / state

विश्व जल दिवस: जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने में जुटे LNT कर्मी

22 मार्च 'विश्व जल दिवस' से पहले 100 प्रोजेक्ट पूरा करने का उद्देश्य है. पहले चरण में पटना मीठापुर बस स्टैंड स्थित तालाब की सफाई करने पहुंचे थे. एलएनटी टीम का उद्देश्य यह है कि लोग जलाशयों का प्रयोग कूड़ेदान की तरह न करें.

सफाई में जुटे एलएनटी कर्मी
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 5:08 PM IST

पटना: पर्यावरण संरक्षण आज वैश्विक समस्या बन चुका है. वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण को लेकर तो आए दिन जानकार चिंता व्यक्त करते है. इन पर्यावरण की समस्याओं से भारत भी अछूता नहीं है. देश में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संगठन जल प्रदूषण को मात देने और लोगों को जागरुक करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं.
इसबार वातावरण को स्वच्छ बनाने का और पानी बचाओ का संदेश फैलाने का बीड़ा एलएनटी (लार्सन एंड टुब्रो कंपनी) के कुछ कर्मियों ने उठाया है. इस अभियान के पहले चरण में ये लोग पटना में स्थित मीठापुर बस स्टैंड तालाब की सफाई करने पहुंचे थे. आने वाले दिनों में ये लोग पटना के दो अन्य तालाबों की भी सफाई करेंगे.

प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान

प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान
एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर भानु प्रताप रघुवंशी ने बताया कि 22 मार्च को 'वाटर-डे' के पहले तक ये लोग देश के तमाम हिस्सों में जाएंगे और 100 चयनिय तलाबों, नदियों व झीलों की सफाई करेंगे. यह टीम एक विश्व रिकार्ड कायम करने में लगी है.

मुहिम का मकसद
इस टीम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करना हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि तालाबों और जलाशयों को कूड़ेदान की तरह इस्तोमाल न करें. उनका मानना है कि यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो पीने को साफ पानी नहीं बचेगा.

पटना: पर्यावरण संरक्षण आज वैश्विक समस्या बन चुका है. वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण को लेकर तो आए दिन जानकार चिंता व्यक्त करते है. इन पर्यावरण की समस्याओं से भारत भी अछूता नहीं है. देश में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संगठन जल प्रदूषण को मात देने और लोगों को जागरुक करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं.
इसबार वातावरण को स्वच्छ बनाने का और पानी बचाओ का संदेश फैलाने का बीड़ा एलएनटी (लार्सन एंड टुब्रो कंपनी) के कुछ कर्मियों ने उठाया है. इस अभियान के पहले चरण में ये लोग पटना में स्थित मीठापुर बस स्टैंड तालाब की सफाई करने पहुंचे थे. आने वाले दिनों में ये लोग पटना के दो अन्य तालाबों की भी सफाई करेंगे.

प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान

प्रोजेक्ट मैनेजर का बयान
एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर भानु प्रताप रघुवंशी ने बताया कि 22 मार्च को 'वाटर-डे' के पहले तक ये लोग देश के तमाम हिस्सों में जाएंगे और 100 चयनिय तलाबों, नदियों व झीलों की सफाई करेंगे. यह टीम एक विश्व रिकार्ड कायम करने में लगी है.

मुहिम का मकसद
इस टीम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करना हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि तालाबों और जलाशयों को कूड़ेदान की तरह इस्तोमाल न करें. उनका मानना है कि यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो पीने को साफ पानी नहीं बचेगा.

Intro:वल्ड वाटर डे के मौके पर एलइनटी ने सेव वाटर को लेकर मीठापुर बस स्टैंड स्थित तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया...इस अभियान के तहत जहा तालाब की सफाई की तो वही लोगो तालाबो सुरक्षित और स्वच्छ रखने की अपील की गई।


Body:विश्व मे आने वाले दिनों में पानी की किल्लत को लेकर कई बार चिंताएं जताई जा चुकी है...और इससे अछूता भारत भी नही रहेंगा।सेव वाटर को लेकर सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों की ओर से कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है....ताकि पानी बचाने को लेकर लोगो को जागरूक किया जा सकें।

नमामि गंगे के तहत एलएनटी के दर्जनों मजदूर और कर्मियों ने वल्ड वाटर डे के मौके पूरे देश मे नदी और तालाबों को चिन्हित कर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है...पटना में भी मीठापुर बस स्टैंड तालाब में इन्होंने सेव वाटर को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया...इस दौरान उन्होंने पानी को सुरक्षित और तालाबों को कूड़ादान ना बनाने की बात कही।


Conclusion:गौरतलब है कि समय रहते पानी बचाओ की दिशा में उचित कदम नही उठाये गए..तो आने वाले समय पानी को लेकर विश्व युद्ध होगा..यह कहना कही से गलत नही होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.