ETV Bharat / state

वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डेः होमगार्ड के जवानों को दिया गया कोल्स का प्रशिक्षण - patna latest news

एकेएन सिन्हा संस्थान के मानद सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान सभी जगह जाते हैं. इस प्रशिक्षण के बाद वो कार्डियक अरेस्ट के किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं.

वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:37 PM IST

पटना: जिले के एकेएन सिन्हा संस्थान में 'वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे' पर बेसिक इमर्जेंसी लाइफ सेविंग स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बिहार होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के जवानों को प्रशिक्षित किया गया.

patna
वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे

600 से ज्यादा जवानों को प्रशिक्षण
आईएमए संचालित संस्थान बिहटा में बुधवार को 600 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (कोल्स) का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. जीवन रक्षा के इस आसान तरीके से बंद ह्रदय के पुनर्जीवन की सभांवना दो से तीन गुना बढ़ जाती है. किसी बेहोश व्यक्ति की नाड़ी और सांस बंद होने के बाद ये ट्रीटमेंट दिया जाता है. इसे कोई भी 1 से 2 मिनट में सीख सकता है.

patna
कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग

कोल्स के दो आसान चरण हैंः

  • 1. आकस्मिक सहायता व्यवस्था को 108 नम्बर पर सूचित करना.
  • 2. छाती के बीचोंबीच तेज (एक मिनट में 100 से 120 बार) मजबूत दबाव (व्यस्कों में 4-6 सेंमी) देते रहना.

बिहार होमगार्ड्स के कमांडेंट आरके मिश्रा और सीटीआई बिहटा कमांडेंट जयंत कुमार और अनुज कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे.

वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे

सभी व्यक्तिों को एक सफल जीवन रक्षक बनाना उद्देश्य
इस मौके पर एकेएन सिन्हा संस्थान के मानद सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान सभी जगह जाते हैं. इस प्रशिक्षण के बाद वो कार्डियक अरेस्ट के किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. डॉ अजय कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को एक सफल जीवन रक्षक बनाना है.

पटना: जिले के एकेएन सिन्हा संस्थान में 'वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे' पर बेसिक इमर्जेंसी लाइफ सेविंग स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बिहार होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के जवानों को प्रशिक्षित किया गया.

patna
वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे

600 से ज्यादा जवानों को प्रशिक्षण
आईएमए संचालित संस्थान बिहटा में बुधवार को 600 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (कोल्स) का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. जीवन रक्षा के इस आसान तरीके से बंद ह्रदय के पुनर्जीवन की सभांवना दो से तीन गुना बढ़ जाती है. किसी बेहोश व्यक्ति की नाड़ी और सांस बंद होने के बाद ये ट्रीटमेंट दिया जाता है. इसे कोई भी 1 से 2 मिनट में सीख सकता है.

patna
कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग

कोल्स के दो आसान चरण हैंः

  • 1. आकस्मिक सहायता व्यवस्था को 108 नम्बर पर सूचित करना.
  • 2. छाती के बीचोंबीच तेज (एक मिनट में 100 से 120 बार) मजबूत दबाव (व्यस्कों में 4-6 सेंमी) देते रहना.

बिहार होमगार्ड्स के कमांडेंट आरके मिश्रा और सीटीआई बिहटा कमांडेंट जयंत कुमार और अनुज कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे.

वर्ल्ड रीस्टार्ट हार्ट डे

सभी व्यक्तिों को एक सफल जीवन रक्षक बनाना उद्देश्य
इस मौके पर एकेएन सिन्हा संस्थान के मानद सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान सभी जगह जाते हैं. इस प्रशिक्षण के बाद वो कार्डियक अरेस्ट के किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं. डॉ अजय कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को एक सफल जीवन रक्षक बनाना है.

Intro:आई एम ए संचालित ए के एन सिन्हा संस्थान द्वारा आज "विश्व एक ह्रदय को पुनर्जीवित करें" दिवस के अवसर पर बेसिक इमर्जेंसी लाइफ सेविंग स्किल्स टीम द्वारा आज बिहार होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान ,बिहटा मे 600से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (cols) का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
Body:जीवन रक्षा के इस अति आसान तरीके से जिसे कोई भी व्यक्ति 1से 2मिनट मे सीख सकता है,से बन्द ह्रदय को पुनर्जीवन की सम्भावना दो से तीन गुने बढ जाती है।किसी बेहोश व्यक्ति के नारी एवं श्वाश बन्द होने को सुनिश्चित कर लेने के बाद
कम्प्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट (कोल्स)के दो आसान चरण हैं ,यथा
1-आकस्मिक सहायता व्यवस्था को सुचित(फोन) करो (भारत मे 108)
2-छाती के बिचोबीच तेज(एक मिनट मे100से 120बार) एवं मजबूत दबाब(व्यस्को मे 4-6सेंमी) देना जारी रखो(जबतक सहायता ना आ जाए)।बिहार होमगार्ड्स के कमांडेंट श्री आर के मिश्रा और सीटीआई बिहटा कमान्देंट श्री जयंतकुमार,क0अनुज कुमार की उपस्थिति मे हुए इस कार्यक्रम मे आई एम ए के एन सिन्हा संस्थान के मानद सचिव डा अजय कुमार ,वरिस्ठ चिकित्सक डा इर्फानूजोहा,सीटीआई के मुख्य चिकित्सा पदा0डा मुरली मनोहर शर्मा ,उमेश नरायन मिश्रा,के के पांडेय,ए ग्रेड नर्स सीमा,नर्सिंग टयुटर सुनीता ,शरत आदि ने भाग लिया।

Conclusion: एम ए ए के एन संस्थान,पटना द्वारा चिकित्सकों ,पारा मेडिकल एवं अन्य के लिये बेसिक ईमर्जेंसी लाइफ शेविंग स्किल का एक दिवसीय सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम चलाया जाता है ।लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोंगो को जीवन रक्षक भूमिका मे लाने के लिये संस्थान अन्यचिकित्सकीय संगठनों के साथ इस अभियान(कोल्स) को देशव्यापी बनाने मे सहयोग करेगा । इस मौके पर आई एम ए के एन सिन्हा संस्थान के मानद सचिव डा अजय कुमार ने बताया कि होमगार्ड के जवान हर जगह गांव गांव जाते है लिहाजा इनसे अच्छा जीवन रक्षक कौन होगा। उन्होंने बताया कि इस छोटे से प्रशिक्षण के बाद ऐसे किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते है जिसे कार्डियक अरेस्ट आया हो। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि देश के हर व्यक्ति को एक सफल जीवन रक्षक बनाना।
बाईट - डॉ अजय कुमार - सचिव - आईएमए ए के एन सिन्हा संस्थान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.