पटना: राजधानी में लॉक डाउन के बीच अपराधियों का कहर लगातार जारी है. इसी क्रम में पटनासिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र के बक्शी मुहल्ला रामजानकी मंदिर स्थित एक सोये हुए मजदूर युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
अपराधी अपराधिक घटनाओ को दे रहे है अंजाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का नाम महेश था. वो मजदूरी का काम करता था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच बहादुरपुर थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार अपराधियों ने किराना दुकानदार को लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था.
मौत के घाट उतार रहे है अपराधी
पटना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता है कि लॉकडाउन के बीच जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी है. वहीं अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण जहां लोग घर में लॉक डाउन का पालन कर रह रहे है. वहीं, अपराधी राजधानी में लगातार कहर बरपा रहे हैं और कही भी किसी को गोली का निशाना बनाकर मौत के घाट उतार रहे हैं.