पटना: जिले में कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पटना साहिब विधानसभा के सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं को सम्मान चादर और मास्क देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने किया.
सम्मान समारोह का आयोजन
किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता आन-बान-शान-होते हैं. यदि पार्टी को मजबूत बनाना है तो बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मान देना होगा. इसी कड़ी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के माध्यम से मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी पार्टी किसानों को मोहरा बनाकर देश और किसान को तोड़ना चाह रहे हैं. लेकिन मोदी के नेतृत्व में किसान एक्ट बना है, उससे न तो देश टूटेगा और न ही किसान.
विपक्षियों की जमकर खिंचाई
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान विपक्ष की जोरदार खिंचाई की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भड़ास निकालते हुए कहा कि मोदी ने जो भी कानून सदन में पास किया है वो खत्म नहीं होगा. देश के किसान अपना अनाज कहीं भी बेच सकते हैं, उन्हें कोई रोक नहीं होगी.