पटना: लॉकडाउन (Lockdown) का असर आम जनजीवन के अलावा कामकाज पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के कारण कई जगहों पर निर्माण कार्य प्रभावित हुए. ऐसे में राजधानी पटना स्थित पटना संग्रहालय (Patna Museum) को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए चल रहे निर्माण कार्य की क्या कुछ स्थिति है इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना संग्रहालय पहुंची. पढ़िए ये रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें:पटना म्यूजियम को अब मिलेगा नया लुक, कई नई चीजें देखने को मिलेंगी
पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2020 को संग्रहालय के विस्तारीकरण और उन्नयन के कार्य का शिलान्यास किया था. यह कार्य 18 महीने में पूरा होना है. निर्माण कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है. अब तक आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है.
भवन निर्माण विभाग का दावा है कि तय समय पर काम पूरा हो जाएगा. कोरोना काल के दौरान पटना म्यूजियम के विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य में किसी प्रकार का कोई विघ्न नहीं आया. कार्य काफी तेजी से चल रहा है और करीब 50% से अधिक काम पूरा भी हो चुका है.
संग्रहालय के निदेशक दीपक आनंद से मिली जानकारी के अनुसार नए भवन के निर्माण से पुराने भवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उसकी भव्यता भी पहले की तरह बरकरार रहेगी. नए भवन के निर्माण में पुराने भवन के शिल्प और संरचना को सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नए भवन बनने से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित हो पाएगी. जिससे लोग अपनी विरासत और संस्कृति को बेहतर तरीके से जान सकेंगे.
वर्तमान में म्यूजियम में करीब 20 हजार से अधिक कलाकृतियां उचित स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण आज भी संग्रहालय के स्टोर रूम में बंद पड़ी हुई है. ऐसे में नए भवन के निर्माण के बाद सभी कलाकृतियां को प्रदर्शित करने के लिए उचित जगह उपलब्ध रहेगी और लोग सभी का अवलोकन भी कर सकेंगे.
गौरतलब है कि संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए 158 करोड़ की लागत से सी शेप में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. 93 साल पुराने पटना संग्रहालय को नया लुक देने के लिए पुराने भवन के तीन तरफ से नए भवन का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:158 करोड़ की लागत से पटना संग्रहालय का बदलेगा स्वरुप