ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द असंसदीय नहीं'- सुधाकर सिंह का जवाब - पटना लेटेस्ट न्यूज

Patna News आरजेडी नेता सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं. सीएम नीतीश पर की गयी टिप्पणी को लेकर पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद पहली बार वो इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि जो नोटिस उन्हें मिला है, उसपर वो समय सीमा के भीतर जवाब देंगे.

आरजेडी नेता सुधाकर सिंह
आरजेडी नेता सुधाकर सिंह
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:02 PM IST

आरजेडी नेता सुधाकर सिंह

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में अपने बयानों और शब्दों के कारण भूचाल लाने वाले पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD Leader Sudhakar Singh) ने नोटिस मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुधाकर सिंह का कहना है कि उन्होंने जिन शब्दों का भी इस्तेमाल किया है, वह असंसदीय नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो नोटिस जारी किया गया है, उस पर समय सीमा के भीतर वो जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर BJP ने उठाए सवाल, क्या जाति देखकर होता है एक्शन?

सुधाकर सिंह ने दी अपनी प्रतिक्रिया: शुक्रवार को मीडिया से संक्षिप्त मुलाकात में सुधाकर सिंह में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मेरी जानकारी के अनुसार जैसा सब लोग कहते हैं कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं. अब उनको ही तय करना है कि कैसे सरकार चलाएंगे? मेरे बयानों में आपत्तिजनक शब्द नहीं है. मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है. वह शब्द संसदीय है. सुधाकर सिंह ने कहा कि जब हम लोग विधानसभा या लोकसभा में जाते हैं तो हमें यह सिखाया जाता है कि कौन सा शब्द संसदीय है और कौन सा असंसदीय. इसके बारे में जानकारी दी जाती है. मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द कड़े हो सकते हैं, असंसदीय नहीं है.

"जब हम लोग विधानसभा या लोकसभा में जाते हैं तो हमें यह सिखाया जाता है कि कौन सा शब्द संसदीय है और कौन सा असंसदीय. इसके बारे में जानकारी दी जाती है. मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द कड़े हो सकते हैं, असंसदीय नहीं है. मैं सिद्धांत और संविधान से बना हुआ हूं. मुझे नोटिस दिया गया है. उस समय सीमा के अंदर अपना पक्ष प्रस्तुत कर दूंगा. मामला पार्टी के भीतर अंदरूनी है. सार्वजनिक तौर पर मैं इस विषय पर नहीं आना चाहता हूं कि नोटिस में क्या लिखा हुआ है और उसका क्या जवाब दिया जाए? पार्टी जैसा निर्णय लेगी, उस हिसाब से पार्टी के साथ काम करते रहेंगे."- सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

विवादित बयान से सुर्खियों में हैं सुधाकर सिंह: गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से सुधाकर सिंह के द्वारा लगातार विवादित बयान दिया जा रहा था. जिसके बाद राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 18 जनवरी को उनके खिलाफ नोटिस तामील किया था. जिसमें उनसे यह पूछा गया था कि उनके बयानों से महागठबंधन असहज महसूस कर रहा है. क्यों न उनके ऊपर कार्यवाही की जाए. सुधाकर सिंह को अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त भी दिया गया है. नोटिस जारी होने के दो दिन बाद सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह सारी बातें कही.

आरजेडी नेता सुधाकर सिंह

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में अपने बयानों और शब्दों के कारण भूचाल लाने वाले पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD Leader Sudhakar Singh) ने नोटिस मिलने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुधाकर सिंह का कहना है कि उन्होंने जिन शब्दों का भी इस्तेमाल किया है, वह असंसदीय नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो नोटिस जारी किया गया है, उस पर समय सीमा के भीतर वो जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर BJP ने उठाए सवाल, क्या जाति देखकर होता है एक्शन?

सुधाकर सिंह ने दी अपनी प्रतिक्रिया: शुक्रवार को मीडिया से संक्षिप्त मुलाकात में सुधाकर सिंह में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मेरी जानकारी के अनुसार जैसा सब लोग कहते हैं कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं. अब उनको ही तय करना है कि कैसे सरकार चलाएंगे? मेरे बयानों में आपत्तिजनक शब्द नहीं है. मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है. वह शब्द संसदीय है. सुधाकर सिंह ने कहा कि जब हम लोग विधानसभा या लोकसभा में जाते हैं तो हमें यह सिखाया जाता है कि कौन सा शब्द संसदीय है और कौन सा असंसदीय. इसके बारे में जानकारी दी जाती है. मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द कड़े हो सकते हैं, असंसदीय नहीं है.

"जब हम लोग विधानसभा या लोकसभा में जाते हैं तो हमें यह सिखाया जाता है कि कौन सा शब्द संसदीय है और कौन सा असंसदीय. इसके बारे में जानकारी दी जाती है. मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द कड़े हो सकते हैं, असंसदीय नहीं है. मैं सिद्धांत और संविधान से बना हुआ हूं. मुझे नोटिस दिया गया है. उस समय सीमा के अंदर अपना पक्ष प्रस्तुत कर दूंगा. मामला पार्टी के भीतर अंदरूनी है. सार्वजनिक तौर पर मैं इस विषय पर नहीं आना चाहता हूं कि नोटिस में क्या लिखा हुआ है और उसका क्या जवाब दिया जाए? पार्टी जैसा निर्णय लेगी, उस हिसाब से पार्टी के साथ काम करते रहेंगे."- सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

विवादित बयान से सुर्खियों में हैं सुधाकर सिंह: गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से सुधाकर सिंह के द्वारा लगातार विवादित बयान दिया जा रहा था. जिसके बाद राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 18 जनवरी को उनके खिलाफ नोटिस तामील किया था. जिसमें उनसे यह पूछा गया था कि उनके बयानों से महागठबंधन असहज महसूस कर रहा है. क्यों न उनके ऊपर कार्यवाही की जाए. सुधाकर सिंह को अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त भी दिया गया है. नोटिस जारी होने के दो दिन बाद सुधाकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह सारी बातें कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.