ETV Bharat / state

पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी, विभिन्न राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा - पटना न्यूज

Tennis Tournament In Patna: पटना के पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में महिला टेनिस टूर्नामेंट का 10 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल होंगी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट
पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट का होगा आयोजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:49 AM IST

देखें वीडियो

पटना: पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन सचिव अखौरी विश्व प्रिया ने बताया कि बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय टेनिस संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अखिल भारतीय महिला टेनिस टूर्नामेंट का 11 से 15 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है.

देशभर से महिला खिलाड़ी शामिल: उन्होंने बताया की 2005 से पाटलिपुत्र कॉलोनी में हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर ऑल इंडिया लेडीज टेनिस टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 10 दिसंबर को महिला खिलाड़ी पटना पहुंचेंगी. उसी दिन इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से महिला टेनिस खिलाड़ी शामिल होंगी.

विजेता टीम को एक लाख का इनाम: बताया गया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख नगद राशि के साथ फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्राइज पॉइंट भी दिया जाएगा. इस प्वाइंट के जरिए खिलाड़ियों को नेशनल टेनिस खेलने का मौका मिलता है. इस आयोजन के लिए ऑल इंडिया लेवल के तीन कोच को बुलाया गया है. इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से 66 टीमों की एंट्री हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में बंगाल, ओड़िशा, दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात और बिहार के खिलाड़ी भाग लेंगे.

"टेनिस खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. टेनिस में बिहार और बाहर के प्रतिभागिओं में निखार आ रहा है. ऐसे आयोजन से सभी खिलाड़ियों के आकांक्षाओं को पंख मिलेगा. इससे पहले कई टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन अपने 25 वें वर्ष की ओर बढ़ रहा है."- अखौरी विश्व प्रिया, सचिव, बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन

पढ़ें: जापान में भारत का मान बढ़ाने वाली बिहार की इस बेटी को मिला सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान

देखें वीडियो

पटना: पटना में महिला टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन सचिव अखौरी विश्व प्रिया ने बताया कि बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय टेनिस संघ के तत्वाधान में पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल अखिल भारतीय महिला टेनिस टूर्नामेंट का 11 से 15 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है.

देशभर से महिला खिलाड़ी शामिल: उन्होंने बताया की 2005 से पाटलिपुत्र कॉलोनी में हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस बार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर ऑल इंडिया लेडीज टेनिस टूर्नामेंट कराया जा रहा है. 10 दिसंबर को महिला खिलाड़ी पटना पहुंचेंगी. उसी दिन इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा. इसमें देश के विभिन्न राज्यों से महिला टेनिस खिलाड़ी शामिल होंगी.

विजेता टीम को एक लाख का इनाम: बताया गया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख नगद राशि के साथ फर्स्ट, सेकंड, थर्ड प्राइज पॉइंट भी दिया जाएगा. इस प्वाइंट के जरिए खिलाड़ियों को नेशनल टेनिस खेलने का मौका मिलता है. इस आयोजन के लिए ऑल इंडिया लेवल के तीन कोच को बुलाया गया है. इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से 66 टीमों की एंट्री हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में बंगाल, ओड़िशा, दिल्ली, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात और बिहार के खिलाड़ी भाग लेंगे.

"टेनिस खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचानने और उसे निखारने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. टेनिस में बिहार और बाहर के प्रतिभागिओं में निखार आ रहा है. ऐसे आयोजन से सभी खिलाड़ियों के आकांक्षाओं को पंख मिलेगा. इससे पहले कई टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन अपने 25 वें वर्ष की ओर बढ़ रहा है."- अखौरी विश्व प्रिया, सचिव, बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन

पढ़ें: जापान में भारत का मान बढ़ाने वाली बिहार की इस बेटी को मिला सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.