पटना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को पूरे देश भर के किसान संगठन के साथ राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. महिला संगठन भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. शुरुआती दिनों से किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं. ऐपवा संगठन ने किसानों के आंदोलन को तेज करने के लिए आगामी 30 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का फैसला लिया है.
पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में भी ट्रैक्टर मार्च, पटना में नहीं मिली इजाजत
इसका सीधा असर गरीब लोगों और खेतिहर महिलाओं पर पड़ेगा
उन्होंने कहा कि हमारी टीम पूरे बिहार के विभिन्न हिस्सों में महिला संगठनों के साथ बैठक कर किसान आंदोलन को तेज करने की रणनीति तैयार कर रही है. बिहार की महिलाएं किसानों के समर्थन में खड़ी है क्योंकि तीनों कृषि विरोधी काला कानून रद्द नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसानों के साथ-साथ इसका सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों और खेतिहर महिलाओं को झेलना पड़ेगा. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ने भी आगामी 30 जनवरी की मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है और विभिन्न महिला संगठन आगामी 30 जनवरी को ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.