पटना: आज देश भर में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जा रहा है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pande) के आवास पर जाकर उन्हें राखी बांधी. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने तमाम लोगों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास पर पहुंचकर उन्हें राखी बांधी. इस दौरान महिलाओं ने गाना भी गाया. महिलाएं काफी खुश दिखाई दीं. वहीं मंत्री ने कहा कि जिस तरह का स्नेह महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ने मेरे प्रति दिखाया है, मैं इनका आभारी हूं.
मंगल पांडे ने कहा कि आज भाई-बहनों के प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षा बंधन है. सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर ये उम्मीद करती हैं कि वे स्वस्थ रहें, समृद्ध हों. समाज की सेवा करें और सभी लोगों के लिए काम करें. वहीं, भाई भी जब कलाई पर रक्षा सूत्र बंधवाता है तो वह बहनों के अच्छे जीवन, सुरक्षा और स्वास्थ्य की संल्कप लेता है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी
"आज सभी बहनें मुझे राखी बांधने मेरे पास आई हैं. अपना आशीर्वाद, स्नेह और आशीष दे रही हैं. मैं भी सभी बहनों को रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार
वहीं, राखी बांधने आई बीजेपी नेता सीमा सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना (Corona) के दौरान हमारे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लोगों की चिंता की और स्वास्थ्य सेवाओं को पूरे बिहार में बेहतर बनाया, इसको लेकर भी हम उन्हें आज शुभकामनाएं देने आए हैं.
सीमा सिंह ने कहा कि इसके साथ ही रक्षा सूत्र बांधकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के दीर्घायु होने की कामना हम लोग करते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे भाई मंगल पांडे हमेशा स्वस्थ रहें और ऐसे ही बिहार की जनता की सेवा करते रहें.