पटना: रविवार को सुबह राजधानी की महिलाओं ने सड़क पर दौड़ लगाई. दरअसल, एक निजी सामाजिक संस्थान की ओर से महिलाओं में सेहत को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें 5 किमी की दौड़ हुई. सैकड़ों महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया.
पिंकथान नामक संस्था की ओर से इस दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ पटना जू गेट नंबर 2 शुरू होकर, इको पार्क, दरोगा राय पथ होते हुए वापस पटना गेट नंबर 2 पर वापस आया. दौड़ में भाग लेने वाली महिलाएं काफी उत्साहित दिखी. ऐसा आयोजन पहली बार पटना में किया गया.
महिलाओं को सेहत के लिए किया गया जागरूक
कार्यक्रम की आयोजक पूनम पांडे ने कहा है कि महिलाएं भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो इसीलिए यह दौड़ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए महिलाएं मॉर्निंग वॉक को लेकर जागरूक होगी. उन्होंने बताया कि मॉर्निंग वॉक से काफी फायदा होता है और महिलाएं स्वास्थ्य रह सकती हैं. दौड़ में शामिल हुई महिलाओं का भी कहना था कि मॉर्निंग वॉक काफी फायदेमंद है. इससे काफी उर्जा महसूस होती है.