पटना: बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम एक जुलाई से बढ़ा दिये गये हैं. जिसको लेकर महिलाओं का गुस्सा एक बार फिर से चरम पर है. ऐसे मसौढ़ी में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन (Protest In Patna) करते हुए बढ़े हुए दामों (LPG Price hike) को घटाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- पटना: पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर राजद ने किया हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
महिलाओं का प्रदर्शन
एक जुलाई से एक बार फिर घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. ऐसे में राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों मे एलपीजी के दाम 907 से बढ़कर 929 रुपये हो गए हैं. जिसको लेकर मसौढ़ी मे महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
रसोई गैस की कीमत में बहुत बढ़ोतरी हो गई है. इसके खिलाफ हम सभी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.- इंद्रमणी देवी, पुरानी बाजार निवासी
दाम कम करने की मांग
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार से सिलेंडर के दाम करने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि पहले ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण कमाने खाने में परेशानी हो रही है. ऊपर से बढ़ती महंगाई ने किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
महंगाई से हम परेशान है. हमारे पास पैसे का अभाव रहता है. लॉकडाउन के कारण पहले से ही घर चलाने में परेशानी हो रही है. अब रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. कैसे आदमी खाएगा,कैसे जिएगा.- देवमुनी, निवासी दाउदपुर
कब कब बढ़े रसोई गैस के दाम
- एक जनवरी को घरेलू गैस के दाम 694 रुपये था, जो 1 जुलाई को बढ़कर 929 रुपए हो गया है. यानी इस साल 235 रुपये घरेलू गैस का दाम बढ़ गया है.
- 4 फरवरी को दाम बढ़कर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया था, इसके बाद 15 फरवरी को 770 रुपए और 25 फरवरी को 780 रुपए कर दिया गया.
- 1 मार्च को घरेलू गैस का दाम 834 रुपये कर दिया गया.
- अप्रैल में 10 रुपए की कटौती की गई, इसके बाद अब जुलाई में इसकी कीमत 929 रुपए कर दी गई है.
सरकार ने उज्ज्वला योजना(Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गरीब बस्ती की इन महिलाओं को रसोई गैसे निशुल्क देने का काम किया था. लेकिन अब यह महिलाएं इसे वापस लौटाने को विवश हैं.- अरफराज साहिल, निवासी दाउदपुर
किचन का बिगड़ा बजट
रसोई गैस के दाम बढ़ने से सभी परेशान हैं. लेकिन महिलाओं को ज्यादा समस्या हो रही है. इनके किचन का बजट बिगड़ गया है. बढ़ते दामों के कारण महिलाओं का गुस्सा चरम पर है, जिसको लेकर अब ये सभी सड़कों पर उतर आईं हैं.