ETV Bharat / state

महिला विधायकों ने सदन में उठाया महिला आरक्षण का मुद्दा, विधानसभा में जबरदस्त हंगामा - assembly

लोकसभा और विधानसभा में लंबे समय से 33% आरक्षण की मांग होती रही है. वहीं, अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर महिला विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि महिला दिवस से पहले उठे मांग को इसे महिला विधायकों की जोर आजमाइश के तौर पर देखा जा रहा है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 1:55 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में आज महिलाओं के हक को लेकर हंगामा हुआ है. शुक्रवार को बिहार विधानमंडल में सभी पार्टियों की महिला विधायकों ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर महिला आरक्षण के पक्ष में विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करते हुए महिला विधायकों ने नारे लगाए और सरकार से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाने की मांग की.

पटना
मांग को लेकर प्रदर्शन करतीं विधायक

विधानसभा अध्यक्ष ने दी महिला दिवस की बधाई
गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा में लंबे समय से 33% आरक्षण की मांग होती रही है. वहीं, अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर महिला विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि महिला दिवस से पहले उठे मांग को इसे महिला विधायकों की जोर आजमाइश के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने महिला दिवस की बधाई देने के साथ ही प्रदर्शनकारी महिला विधायकों से आग्रह किया कि वो वेल पर जाकर अपने स्थान पर बैठ जाएं. जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं वेल में जाकर बैठीं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग
विधानसभा के बाहर महिला विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए लोकसभा में आधी आबादी के आरक्षण की मांग को लेकर अपनी बात रखी. मौके पर महिला विधायकों का कहना था कि जिस तरह बिहार सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है, उसी तरह केंद्र सरकार भी महिला आरक्षण बिल सदन से पास कराकर महिलाओं को मजबूत करें. बता दें कि विधायकों ने मांग को लेकर पहले विधानसभा के बाहर काफी देर तक नारेबाजी की. फिर सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जोरदार ढंग से अपनी आवाज उठाई. मामले में बिहार विधानसभा की सदस्य पूनम यादव ने कहा कि हम लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग किया. वहीं, पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने भी महिला आरक्षण की मांग की.

पटना: बिहार विधानसभा में आज महिलाओं के हक को लेकर हंगामा हुआ है. शुक्रवार को बिहार विधानमंडल में सभी पार्टियों की महिला विधायकों ने अपने हाथों में पोस्टर लेकर महिला आरक्षण के पक्ष में विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करते हुए महिला विधायकों ने नारे लगाए और सरकार से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाने की मांग की.

पटना
मांग को लेकर प्रदर्शन करतीं विधायक

विधानसभा अध्यक्ष ने दी महिला दिवस की बधाई
गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा में लंबे समय से 33% आरक्षण की मांग होती रही है. वहीं, अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर महिला विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि महिला दिवस से पहले उठे मांग को इसे महिला विधायकों की जोर आजमाइश के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने महिला दिवस की बधाई देने के साथ ही प्रदर्शनकारी महिला विधायकों से आग्रह किया कि वो वेल पर जाकर अपने स्थान पर बैठ जाएं. जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं वेल में जाकर बैठीं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग
विधानसभा के बाहर महिला विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए लोकसभा में आधी आबादी के आरक्षण की मांग को लेकर अपनी बात रखी. मौके पर महिला विधायकों का कहना था कि जिस तरह बिहार सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है, उसी तरह केंद्र सरकार भी महिला आरक्षण बिल सदन से पास कराकर महिलाओं को मजबूत करें. बता दें कि विधायकों ने मांग को लेकर पहले विधानसभा के बाहर काफी देर तक नारेबाजी की. फिर सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद जोरदार ढंग से अपनी आवाज उठाई. मामले में बिहार विधानसभा की सदस्य पूनम यादव ने कहा कि हम लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास करने की मांग किया. वहीं, पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने भी महिला आरक्षण की मांग की.

Last Updated : Mar 6, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.