पटना: आज पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का अंतिम दिन है. भीषण गर्मी के बावजूद भारी संख्या में लोग उनके दरबार में अर्जी लगा रहे हैं. श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने को बेताब हैं. इस बीच अपने हाथों में बालाजी को सजाकर फूलों की माला पहनाकर कथास्थल पर दो महिला श्रद्धालु भी पहुंची हैं. पटना से आई विनिता मिश्रा का कहना कि रक्षाबंधन के दौरान हमने बागेश्वर सरकार को रक्षा सूत्र बांधा था. जिसके बाद बाबा ने रक्षा सूत्र बांधने के उपहार स्वरूप उसे बजरंगबली की मूर्ति दी थी. आज मैं अपने बालाजी को हनुमंत कथा सुनाने यहां पहुंची हूं.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: बिहार में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- '420'
"बजरंग बली हमारे बालाजी हैं ये. भगवान जी को कथा सुनाने आए हैं. हमलोग पटना से आए हैं. कोशिश कर रहे हैं कि बागेश्वर बाबा से मिलने की अनुमति मिल जाए. हमलोग बाबा के भक्त हैं"- विनिता मिश्रा, बागेश्वर धाम सरकार की भक्त
'मेरी बेटी ने बाबा को राखी बांधी थी': वहीं, विनिता की मां सुलेखा मिश्रा ने बताया कि मेरी बेटी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधी थी. इसी को लेकर बाबा ने उपहार स्वरूप छोटे से बालाजी की मूर्ति भेंट की थी. उसी मूर्ति को लेकर हम अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं. उनको विश्वास है कि आज अंतिम दिन जरूर बाबा से वो दोनों मिल पाएंगी.
बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का अंतिम दिन: आपको बताएं कि नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में 13 मई से शुरू हुई हनुमंत कथा का आज समापन होगा. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचे हैं और बाबा के दर्शन और कथा सुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो आज भी भीड़ को देखते हुए तमाम जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. कोई भगदड़ ना हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.