पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनने लाखों भक्तगण पहुंचे हुए हैं. हनुमंत कथा सुनने आए श्रद्धालु भक्ति गीतों पर जमकर झूमते दिखे. महिला श्रद्धालुओं ने भजन और भक्ति गीत पर खूब तालियां बजाई और झूमती रहीं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: धीरेन्द्र कृष्ण शात्री पहुंचे दिव्य दरबार, तरेत पाली में श्रद्धालुओं का सैलाब
विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजामः बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह पहला कार्यक्रम नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आयोजित किया गया है, जो 13 मई से लेकर 17 मई तक चलेगा. यहां कथा से पूर्व बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहले मठ पहुंचे और मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज से मुलाकात की. उन्होंने इसके बाद मंदिर में पूजा भी की. दूसरी और बाबा के कार्यक्रम को लेकर पटना जिला में अलर्ट जारी किया गया है. जहां अलर्ट के कारण विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद दिखी.
हनुमंत कथा सुना रहे बाबाः बाबा बागेश्वर नौबतपुर के प्राचीन तरेत पाली मठ में अभी पांच दिनों तक हनुमंत कथा सुनाएं और लोगों की पर्ची निकालेंगे. बता दें कि बाबा के कार्यक्रम को लेकर बिहार में कई राजनेताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बावजदू भी बाबा का आगमन बिहार में हुआ और वो अब हनुमंत कथा सुना रहे हैं. उनके दर्शन पाने के लिए पूरे बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों से लोग पहुंचे हैं. इसके अलावा 15 मई को बाबा का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा. इसमें कई लोगों की पर्ची निकाली जाएगी. इसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं.