ETV Bharat / state

सावन का आखिरी सोमवार: हर ओर हर हर महादेव - Jalabhishek

सावन माह के आखिरी सोमवारी के मौके पर भगवान शिव को जल चढ़ाने को लेकर मसौढ़ी के डुमरी गांव से बडी संख्या में महिला श्रद्धालु जल भरने के लिए पुनपुन पहुंचे हैं. ये सभी श्रद्धालु जल भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

जालभिषेक के लिए जल लेने जाते महिला श्रद्धालु
जालभिषेक के लिए जल लेने जाते महिला श्रद्धालु
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:12 PM IST

पटना:आज सावन महीने की आखिरी सोमवारी (Last Monday Of Sawan) है. इस मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जुट रही है. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मसौढ़ी (Masaurhi) के डूमरी से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर गाने के धुन पर झुमते हुए पुनपुन (Punpun) पहुंची हैं.

ये भी पढ़ें:न कोरोना का डर न मौत का भय, दीवार फांदकर बाबा के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु पुनपुन नदी जिसे आदी गंगा भी कहते हैं. जल डूमरी गांव स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए डूमरी गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाने बाजे के साथ पुनपुन के लिए निकले हैं. सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए आदी गंगा से जल लाकर महादेव को जलाभिषेक करने को आतुर हैं.

देखें वीडियो

महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि डुमरी गांव से जल लाने के लिए निकले हैं. पुनपुन से जल भरकर पुन: डूमरी स्थित मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे. वहीं एक महिला श्रद्धालु ने गंगा में बढ़ते उफान को लेकर गंगा मईया से शांत हो जाने की विनती की.

बताया जा रहा है कि सावन के आखिरी सोमवारी के मौके पर हर साल डुमरी गांव से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंचकर जल भरते हैं और वापस गांव स्थित मंदिर में जाकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं.

ये भी पढ़ें:Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पटना:आज सावन महीने की आखिरी सोमवारी (Last Monday Of Sawan) है. इस मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जुट रही है. भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए मसौढ़ी (Masaurhi) के डूमरी से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर गाने के धुन पर झुमते हुए पुनपुन (Punpun) पहुंची हैं.

ये भी पढ़ें:न कोरोना का डर न मौत का भय, दीवार फांदकर बाबा के दरबार पहुंचे श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु पुनपुन नदी जिसे आदी गंगा भी कहते हैं. जल डूमरी गांव स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए डूमरी गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाने बाजे के साथ पुनपुन के लिए निकले हैं. सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए आदी गंगा से जल लाकर महादेव को जलाभिषेक करने को आतुर हैं.

देखें वीडियो

महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि डुमरी गांव से जल लाने के लिए निकले हैं. पुनपुन से जल भरकर पुन: डूमरी स्थित मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे. वहीं एक महिला श्रद्धालु ने गंगा में बढ़ते उफान को लेकर गंगा मईया से शांत हो जाने की विनती की.

बताया जा रहा है कि सावन के आखिरी सोमवारी के मौके पर हर साल डुमरी गांव से हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु अपने सिर पर कलश रखकर पुनपुन नदी के पावन तट पर पहुंचकर जल भरते हैं और वापस गांव स्थित मंदिर में जाकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं.

ये भी पढ़ें:Video: अजगैविनाथ गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.