पटना: राजधानी के होटल चाणक्य में गुरुवार को महिला विकास निगम की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता सुहासिनी राव, अर्बन असिस्टेंट डायरेक्टर एके सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
36 निकायों लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करना था. इसमें 36 निकायों के अलग-अलग विंग से आए लोगों ने भाग लिया. यह संस्था 28 नवंबर 1991 को अस्तित्व में आया. जो महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के उद्देश्य से योजनाओं को तैयार कर लागू कराता है. यह समाज कल्याण विभाग के अंदर काम करता है. जिसमें महिलाओं और किशोरियों की उन्नति के लिए कई सोसाइटी, व्यावसायिक संस्थान और तकनीकी एजेंसी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
महिलाओं के विकास पर चर्चा
एके सिंह ने बताया कि महिलाओं के विकास के लिए नगर निकाय के अधिकारियों से बात की गई. इस कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण, सभी क्षेत्रों में बढ़ावा, निकाय में सहभागिता बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.