पटना: यूपी के हाथरस में हुई घटना लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर जगह-जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कैंडल जलाकर युवति की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
हाथरस घटना को लेकर प्रदर्शन
महिला संगठन की सदस्य आरती देवी ने बताया कि यह काफी निंदनीय घटना है और इस पर सरकार को कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए. वहीं, प्रियंका देवी ने कहा कि जब बहू बेटी ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो फिर सरकार और कानून किस काम का है. महिलाओं ने मांग की है कि दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके. प्रत्यूषा देवी ने बताया कि यहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई हैं ताकि युवती की आत्मा को शांति मिल सके.
आरोपियों को सजा देने की मांग
बता दें कि यूपी के हाथरस में हुए मामले में लगातार लोगों में गुस्सा फूटता नजर आ रहा है. लोग इस मामले को लेकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पटना के कारगिल चौक पर तमाम संगठन की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर कैंडल मार्च कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि दोषियों फांसी दी जानी चाहिए. इसके साथ ही जल्द से जल्द पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाया जाए.