पटना: पालीगंज अनुमंडल मुख्यालग थाना के धरहरा गांव के पास एसएच-2 बिहटा महाबलीपुर पथ पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने महिला को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वही घटना के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए.
मृतक महिला की पहचान अरवल के खनकाह गांव निवासी स्व जंगबहादुर पासवान के बेटी आरती देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, महिला किसी से मिलने धरहरा गांव आयी थी. इसी बीच सड़क पर बाइक सवार तीन अपराधी महिला को पीटने लगे. महिला सड़क पर गिर गयी तो बदमाशों ने सीने पर चढ़ कर उसे अधमरा कर दिया. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए.
फोन पर मिली हत्या की जानकारी
मृतक महिला के रिश्तेदार दिनेश पासवान ने बताया की आरती की हत्या होने का जानकारी मुझे फोन पर मिली. उन्होंने बताया की आरती की शादी भगवानगंज थाना क्षेत्र के बिजोरा गांव के सोनू पासवान के साथ लगभग दस साल पहले हुई थी. उन्होंने बताया की लगभग दो साल से आरती और सोनू के बीच आपसी विवाद चल रहा था. जिसके कारण वह मायके में ही रह रही थी. उन्होंने बताया की आरती की लगभग आठ साल की एक बेटी है जो अपनी मां के साथ ही रहती थी.
अज्ञात अपराधियों पर हत्या का केस दर्ज
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर बिपिन कुमार ने बताया की महिला को दो लोग बाइक से लेकर आए थे. बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल लाया गया था. हमने महिला को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गयी. वहीं पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की महिला का शव अस्पताल में ही पड़ा हुआ था. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल को दिया गया. वही उन्होंने बताया की मृतक महिला के बहनोई दिनेश पासवान ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के साथ आई लड़की और एक युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया की अपराधियों के पहचान कराने में पुलिस जुटी है.