पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी इलाके में बीती रात छत पर खड़ी होकर बारात देख रही महिला की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मृतका की पहचान 40 वर्षीय किरण देवी के रूप में हुई है. परिजन गंगा चौधरी ने बताया कि किरण अपनी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में आई थी. जहां बारात आते देख किरण छत पर गई. तभी अचानक एक गोली सीधे किरण के कनपट्टी में लगी. जिसके बाद आनन-फानन में किरण को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि किरण देवी की मौत गोली लगने से हुई है. लेकिन गोली किसने चलाई, इसकी जांच की जा रही है.