ETV Bharat / state

पटना: फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के बाद भी प्रेग्नेंट हुई महिला, दंपत्ति परेशान

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:50 PM IST

डॅाक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मंजूषा के प्रसव का खर्च मैं वहन करूंगा. साथ ही बच्चे के भरण-पोषण के लिए पटना जिलाधिकारी से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी.

मंजूषा, प्रेग्नेंट महिला

पटना: शहर के बिहटा प्रखंड अंतर्गत रमतरी गांव की एक महिला मंजूषा देवी ने बिक्रम पीएचसी में एक साल पहले परिवार नियोजन के कैम्प में बंध्याकरण का ऑपरेशन करावाया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद भी महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट है.

बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी महिला हुई प्रेग्नेंट

मंजूषा की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि मंजूषा की अचानक मंगलवार को तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मंजूषा के पति ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन डॅाक्टर उसकी हालत काफी नाजुक बता रहे हैं.

patna
सुनील कुमार, मंजूषा का पति

बच्चों की शिक्षा के लिए करवाया बंध्याकरण
मंजूषा के पति सुनील ने कहा कि पहले से हमारे तीन बच्चे हैं. जिसके बाद हम परिवार नियोजन को अपना कर सुखी जीवन बिताना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह वाहन चलाकर अपनी पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण करता है. ताकि बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके. जिसके चलते उन्होंने पत्नी का बंध्याकरण करवाया था. सुनील ने कहा कि इस महीने की 21 तारीख को डॅाक्टर ने डिलीवरी की डेट दी है. लेकिन मंजूषा की हालत काफी नाजुक है. इसके चलते कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

जिलाधिकारी से राशि की मांग
डॅाक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए फुलवाड़ी अस्पताल से सर्जन महेश पासवान को बुलाया जाता है. इस अस्पताल में कोई सर्जन पदस्थापित नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंजूषा की प्रसव का खर्चा मैं वहन करूंगा. बच्चे के भरण-पोषण के लिए पटना जिलाधिकारी से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग करुंगा.

patna
सुरेंद्र कुमार चौधरी, डॅाक्टर

पटना: शहर के बिहटा प्रखंड अंतर्गत रमतरी गांव की एक महिला मंजूषा देवी ने बिक्रम पीएचसी में एक साल पहले परिवार नियोजन के कैम्प में बंध्याकरण का ऑपरेशन करावाया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद भी महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट है.

बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी महिला हुई प्रेग्नेंट

मंजूषा की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि मंजूषा की अचानक मंगलवार को तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मंजूषा के पति ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन डॅाक्टर उसकी हालत काफी नाजुक बता रहे हैं.

patna
सुनील कुमार, मंजूषा का पति

बच्चों की शिक्षा के लिए करवाया बंध्याकरण
मंजूषा के पति सुनील ने कहा कि पहले से हमारे तीन बच्चे हैं. जिसके बाद हम परिवार नियोजन को अपना कर सुखी जीवन बिताना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह वाहन चलाकर अपनी पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण करता है. ताकि बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके. जिसके चलते उन्होंने पत्नी का बंध्याकरण करवाया था. सुनील ने कहा कि इस महीने की 21 तारीख को डॅाक्टर ने डिलीवरी की डेट दी है. लेकिन मंजूषा की हालत काफी नाजुक है. इसके चलते कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.

जिलाधिकारी से राशि की मांग
डॅाक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए फुलवाड़ी अस्पताल से सर्जन महेश पासवान को बुलाया जाता है. इस अस्पताल में कोई सर्जन पदस्थापित नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंजूषा की प्रसव का खर्चा मैं वहन करूंगा. बच्चे के भरण-पोषण के लिए पटना जिलाधिकारी से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग करुंगा.

patna
सुरेंद्र कुमार चौधरी, डॅाक्टर
Intro: बिक्रम
सरकार के बंध्याकरण नीति की खुली पोल
बिक्रम PHC के डॉक्टर पर महिला ने लापरवाही का लगाई आरोप ,
एक वर्ष पूर्व महिला ने PHC में कराई थी बंध्याकरण ऑपरेशन ,
बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी 9 माह की प्रैग्नेंड है महिला ।


Body:पटना के सटे बिक्रम प्रखंड अंतर्गत PHC अस्पताल की परिवार नियोजन ऑपरेशन की खुली पोल।

ताजा मामला है बिहटा प्रखंड अंतर्गत रमतरी गांव की जहाँ सुनींल कुमार की 25 वर्षीय पत्नी मंजूषा देवी की बिक्रम PHC में 9/10/18को परिवार नियोजन के अंतर्गत कैम्प में बंध्याकरण ऑपरेशन कराई थी ,महिला मंजूषा बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भी प्रैग्नेंड हो गई ।
मंजूषा के पति सुनींल ने बताया की पहले से दो लड़का एक लड़की था उसके बाद परिवार नियोजन को अपना कर सुखी जीवन बिताने सहित बच्चों को उचित शिक्षा देने का संकल्प के साथ पत्नी मंजूषा को बंध्याकरण करवाया ।
वही सुनींल ने बताया की पत्नी काफी कमजोर है और इसी महीने के 21 तारीख को डिलेवरी होने का डेट डॉक्टर दिया है हम काफी भयभीत है कहि अनहोनी न होजाय ,सुनींल ने बताया कि हम वाहन चलाकर किसी तरह अपने पत्नी बच्चों का भरण पोषण करता हू ।
पत्नी मंजूषा की अचानक कल तवियत खराब होने पर उसे बिक्रम PHC में चिकित्सा प्रभारी से दिखलाया ,इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत भर्ती कर इलाज सुरु कर दिया ,मंजूषा के पति सुनींल कुमार ने ETV भारत रिपोटर को PHC में देख कर आप बीती सुनाया , मंजूषा के पति सुनींल के फरियाद को रिपोट्र्स ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सुरेंद्र कुमार चौधरी से मिलकर शिकायत के बारे में जानकारी लिया ,वही प्रभारी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने मंजूषा के पति को अस्वस्थ कराया कि इसके इलाज को कराया जयगा ।
उन्हों ने बताया की बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए फुलवाड़ी अस्पताल से सर्जन महेश पासवान को बुलाया जाता है ,यह बिक्रम अस्पताल में कोई सर्जन पदस्थापित नही है ,पूछने पर बताया की ऐसा केस कभी कभी देखने को मिलता है



Conclusion:PHC चिकित्सा प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने कहा की मंजूषा की प्रसव की खर्चा में अपने तरफ से करूंगा और बच्चा के भरण पोषण के लिए पटना DM को लिख कर सहायता राशि उपलब्ध कराने का मांग करेंगे ,
बाइट
1 मंजूषा के पति (सुनींल कुमार)
2चिकित्सा प्रभारी(सुरेंद्र कुमार चौधरी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.