पटना: शहर के बिहटा प्रखंड अंतर्गत रमतरी गांव की एक महिला मंजूषा देवी ने बिक्रम पीएचसी में एक साल पहले परिवार नियोजन के कैम्प में बंध्याकरण का ऑपरेशन करावाया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद भी महिला 9 महीने की प्रेग्नेंट है.
मंजूषा की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि मंजूषा की अचानक मंगलवार को तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मंजूषा के पति ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन डॅाक्टर उसकी हालत काफी नाजुक बता रहे हैं.
बच्चों की शिक्षा के लिए करवाया बंध्याकरण
मंजूषा के पति सुनील ने कहा कि पहले से हमारे तीन बच्चे हैं. जिसके बाद हम परिवार नियोजन को अपना कर सुखी जीवन बिताना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह वाहन चलाकर अपनी पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण करता है. ताकि बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके. जिसके चलते उन्होंने पत्नी का बंध्याकरण करवाया था. सुनील ने कहा कि इस महीने की 21 तारीख को डॅाक्टर ने डिलीवरी की डेट दी है. लेकिन मंजूषा की हालत काफी नाजुक है. इसके चलते कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए.
जिलाधिकारी से राशि की मांग
डॅाक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन करने के लिए फुलवाड़ी अस्पताल से सर्जन महेश पासवान को बुलाया जाता है. इस अस्पताल में कोई सर्जन पदस्थापित नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंजूषा की प्रसव का खर्चा मैं वहन करूंगा. बच्चे के भरण-पोषण के लिए पटना जिलाधिकारी से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग करुंगा.