ETV Bharat / state

पटना में लूट का विरोध करने महिला को पड़ा महंगा, अपराधियों ने मार डाला

Woman Murdered In Patna: पटना में लूट का विरोध करने पर एक महिला की हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने घर में घुसकर पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 10:48 PM IST

पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई और सख्ती के बाद भी अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा. जहां एक महिला द्वारा लूट का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई.

आभूषण सहित कई सामान लेकर फरार: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां अकेली रहती महिला के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई. लूटपाट के दौरान अपराधी वहां से सोने एवं चांदी के आभूषण सहित कई सामान लेकर फरार हो गए हैं.

सामने आ रहा परिवारिक विवाद का मामला: वहीं, पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे संपति विवाद का मामला है. पुलिस इसे दूसरा एंगल से देखने का प्रयास कर रही है. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया की अगर लूट की नियत से हत्या की गई होती तो अपराधी महिला के शरीर से सारे गहने अपराधी ले जाते. लेकिन अपराधी कुछ आभूषण ही ले गए. वही सीसीटीवी पारिवारिक संलिप्कीपता के साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा मामला: बुद्धा कॉलोनी बुजुर्ग महिला हत्या मामले में मंगलवार को दिन भर छानबीन के बाद घटना की पूरी जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के मकसद से घटना को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि मृतक बुजुर्ग महिला के पहने कुछ एक आभूषण गायब बतलाए जा रहे हैं. वही घटना में किसी पेशेवर द्वारा अंजाम देने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पीड़ित से मिले विधायक नितिन नवीन: संपति विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या किया गया है. आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना की जानकारी पर भाजपा के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ चरम पर है. शराब बंदी के बाद युवा नशे के लिए हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं कतराते है बताया की मृतका बीजेपी से जुड़ी हुई थी.

"मामला पारिवरिक विवाद से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है. मृतका के घर से ज्वेलरी की लूट नहीं हुई है. लूट का सीन बनाया गया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों की तस्वीर सामने आई है. एक को इस मामले में डिटेन भी किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायगा." - वैभव शर्मा, सेंट्रल एसपी, पटना

इसे भी पढ़े- नालंदा में संपत्ति विवाद बना काल, कलयुगी बेटे ने गोली मारकर की पिता की हत्या

पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई और सख्ती के बाद भी अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा. जहां एक महिला द्वारा लूट का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई.

आभूषण सहित कई सामान लेकर फरार: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. जहां अकेली रहती महिला के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई. लूटपाट के दौरान अपराधी वहां से सोने एवं चांदी के आभूषण सहित कई सामान लेकर फरार हो गए हैं.

सामने आ रहा परिवारिक विवाद का मामला: वहीं, पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे संपति विवाद का मामला है. पुलिस इसे दूसरा एंगल से देखने का प्रयास कर रही है. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया की अगर लूट की नियत से हत्या की गई होती तो अपराधी महिला के शरीर से सारे गहने अपराधी ले जाते. लेकिन अपराधी कुछ आभूषण ही ले गए. वही सीसीटीवी पारिवारिक संलिप्कीपता के साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा मामला: बुद्धा कॉलोनी बुजुर्ग महिला हत्या मामले में मंगलवार को दिन भर छानबीन के बाद घटना की पूरी जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के मकसद से घटना को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि मृतक बुजुर्ग महिला के पहने कुछ एक आभूषण गायब बतलाए जा रहे हैं. वही घटना में किसी पेशेवर द्वारा अंजाम देने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पीड़ित से मिले विधायक नितिन नवीन: संपति विवाद में बुजुर्ग महिला की हत्या किया गया है. आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना की जानकारी पर भाजपा के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ चरम पर है. शराब बंदी के बाद युवा नशे के लिए हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं कतराते है बताया की मृतका बीजेपी से जुड़ी हुई थी.

"मामला पारिवरिक विवाद से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है. मृतका के घर से ज्वेलरी की लूट नहीं हुई है. लूट का सीन बनाया गया है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों की तस्वीर सामने आई है. एक को इस मामले में डिटेन भी किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायगा." - वैभव शर्मा, सेंट्रल एसपी, पटना

इसे भी पढ़े- नालंदा में संपत्ति विवाद बना काल, कलयुगी बेटे ने गोली मारकर की पिता की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.