पटनासिटीः गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई. इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गयी है. आनन-फानन में जीआरपी के जवानों और परिजनों के द्वारा महिला को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला
घटना के संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी है.
इसे भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर युवक की मौत, देखें वीडियो
जीआरपी जवानों ने दिखायी मुस्तैदी
घायल महिला की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मुर्तुजीगंज निवासी 45 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है. वह काम करने के लिए जा रही थी.उसके रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी आ गयी और वह इस हादसे में घायल हो गई. जीआरपी के जवानों की मुस्तैदी के कारण आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.