ETV Bharat / state

पटना में महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका, जानें अब कैसी है तबीयत - पुनपुन न्यूज

पटना के पुनपुन में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के कारण एक ही महिला को दो बार कोविड का टीका लगा दिया गया. इसके बाद उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उसकी तबीतय ठीक बताई जा रही है.

महिला को दो बार लगा वैक्सीन
महिला को दो बार लगा वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 11:58 AM IST

पटनाः कोविड टीकाकरण ( Covid-19 Vaccination ) प्रक्रिया में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. पुनपुन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक ही महिला को दो बार कोविड-19 की वैक्सीन लगा दिया. जानकारी के बाद महिला के परिजन जहां हंगामा करने लगे, वहीं डॉक्टरों ने तत्काल उसे निगरानी में लिया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण की राह में तकनीकी जानकारी का अभाव बना रोड़ा, जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण?

परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल, पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी अपने बेटे के साथ टीका लेने आई थी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद एक लाइन में थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दोबारा लाइन में खड़ा कर दिया और दो बार टीका लगा दिया गया. जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन टीका केन्द्र पर जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया गया.

देखें वीडियो

"आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जमा करने के बाद पहले टेबल पर मुझे टीका लगाया गया. उसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे टेबल पर जाने को कहा. वहां जाने के बाद जब दोबारा टीका दिया जाने लगा तो हमने स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि क्या फिर से वैक्सीन उसी हाथ में लगेगी. इसपर हामी भरते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने दोबारा टीका लगा दिया."- संगीता देवी, टीका लेने वाली महिला

कहां हुई गलती?
अब सवाल यह उठ रहा होगा कि आखिर महिला के पूछे जाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों ने गलती क्यों की? इसके पीछे वजह ये हो सकता है कि टीका का पहला और दूसरा डोज लेने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस सवाल को शायद स्वास्थ्यकर्मी समझ नहीं पाए कि महिला आज ही टीका लेने की बात कह रही है.

तेलदारीचक मध्य विद्यालय में चल रहा था टीकाकरण
तेलदारीचक मध्य विद्यालय में चल रहा था टीकाकरण

डॉक्टरों की निगरानी में महिला
इधर, महिला के परिजनों के हंगामा करने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने महिला को महिला चिकित्सकों की निगरानी में रखा है. हालांकि दो बार टीका लग जाने के बाद भी महिला की तबीयत ठीक बताई जा रही है.

'भूलवश हुई घटना'
पुनपुन पीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई है. लेकिन इसके बाद भी महिला के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर, टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित

14 दिन बाद किया जाएगा एंटीबॉडी टेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने भी मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर में क्या रिएक्शन होता है, इसकी निगरानी की जा रही है. फिलहाल महिला के शरीर में कोई रिएक्शन नहीं हुआ है. 14 दिनों के बाद एंटीबॉडी टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर जरुरत पड़ने पर इलाज किया जाएगा.

पटनाः कोविड टीकाकरण ( Covid-19 Vaccination ) प्रक्रिया में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. पुनपुन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक ही महिला को दो बार कोविड-19 की वैक्सीन लगा दिया. जानकारी के बाद महिला के परिजन जहां हंगामा करने लगे, वहीं डॉक्टरों ने तत्काल उसे निगरानी में लिया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण की राह में तकनीकी जानकारी का अभाव बना रोड़ा, जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण?

परिजनों ने किया हंगामा
दरअसल, पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी अपने बेटे के साथ टीका लेने आई थी. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद एक लाइन में थी, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दोबारा लाइन में खड़ा कर दिया और दो बार टीका लगा दिया गया. जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन टीका केन्द्र पर जमकर हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया गया.

देखें वीडियो

"आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जमा करने के बाद पहले टेबल पर मुझे टीका लगाया गया. उसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे टेबल पर जाने को कहा. वहां जाने के बाद जब दोबारा टीका दिया जाने लगा तो हमने स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि क्या फिर से वैक्सीन उसी हाथ में लगेगी. इसपर हामी भरते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने दोबारा टीका लगा दिया."- संगीता देवी, टीका लेने वाली महिला

कहां हुई गलती?
अब सवाल यह उठ रहा होगा कि आखिर महिला के पूछे जाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों ने गलती क्यों की? इसके पीछे वजह ये हो सकता है कि टीका का पहला और दूसरा डोज लेने के लिए भी लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस सवाल को शायद स्वास्थ्यकर्मी समझ नहीं पाए कि महिला आज ही टीका लेने की बात कह रही है.

तेलदारीचक मध्य विद्यालय में चल रहा था टीकाकरण
तेलदारीचक मध्य विद्यालय में चल रहा था टीकाकरण

डॉक्टरों की निगरानी में महिला
इधर, महिला के परिजनों के हंगामा करने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने महिला को महिला चिकित्सकों की निगरानी में रखा है. हालांकि दो बार टीका लग जाने के बाद भी महिला की तबीयत ठीक बताई जा रही है.

'भूलवश हुई घटना'
पुनपुन पीएससी चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई है. लेकिन इसके बाद भी महिला के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इधर, टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित

14 दिन बाद किया जाएगा एंटीबॉडी टेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने भी मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर में क्या रिएक्शन होता है, इसकी निगरानी की जा रही है. फिलहाल महिला के शरीर में कोई रिएक्शन नहीं हुआ है. 14 दिनों के बाद एंटीबॉडी टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर जरुरत पड़ने पर इलाज किया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2021, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.