पटना: तारेगना जीआरपी में मसौढ़ी कोर्ट हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगदेव पथ निवासी रंजीत कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आकर सुरक्षा गार्ड की मौत, होली पर जा रहा था घर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद आसपास की सूचना पर पहुंची तारेगना रेलवे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल तारेगना रेल थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : पटना: ट्रेन से कटकर अधेड़ महिला की मौत, पहचान जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले पर रेल पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. यह मौत एक तरह से आत्महत्या प्रतीत हो रही है. वैसे पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.