बाढ़: जिले के पंडारक थाना इलाके में परिवार नियोजन ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. पूरा मामला पंडारक के उप स्वास्थ्य केंद्र का है. महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने महिला की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है.
ऑपरेशन के तीन घंटे बाद हुई मरीज की मौत
बताया गया है कि महिला का उप स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन का ऑपरेशन हुआ था. जिसके तीन घंटे बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित महिला जब बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ठीक से इलाज नहीं होने के कारण महिला की मौत हो गई.