मसौढ़ी: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में कमरे से विवाहिता की लाश बरामद (Woman Dead Body Recovered in Masaurhi) हुई है. मामला धनरूआ थाना के चकरमल गांव का है, जहां एक 22 वर्षीया विवाहिता चांदनी देवी (पवन पासवान की पत्नी) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है. मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. इधर सूचना पाकर मृतका के मायके वाले धनरूआ थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी है.
पढ़ें-Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार
पति से मेला जाने को लेकर हुआ विवाद: मामले में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. मायके वाले अंतिम संस्कार के बाद आकर लिखित देने की बात कह रहे हैं. पुलिस लिखित मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मृतका चांदनी देवी का रविवार की दोपहर धनरूआ के बीर में आयोजित मेला देखने जाने को लेकर अपने पति पवन पासवान से विवाद हुआ था. जिसके बाद रात में चांदनी का शव उसके कमरे में पाया गया.
"मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. मायके वाले अंतिम संस्कार के बाद आकर लिखित देने की बात कह रहे हैं. पुलिस लिखित मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है."-सत्येन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति से झगड़ा करने के बाद ही उनकी बेटी की मौत हुई है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को विवाहिता की मौत की खबर ग्रामीणों के द्वारा मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आगे की कार्वाई में पता चलेगा की महिला की मौत कैसे हुई है. फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.