पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में आज फिर आम लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला (Woman Complained Of Abuse To CM Nitish) ने सीएम के सामने अपनी परेशानी रखी. फरियादी ने कहा कि सर मेरे घर में किराएदार है. दो तीन साल से बहुत परेशान कर रहा है. शराब पीकर गाली देता है.
'शराब पीकर हमें गाली देता है': महिला ने जनता दरबार में सीएम नीतीश से कहा कि किराएदार हमें मारता है, धमकी देता है, चाकू उठाकर मारने आता है. हम अपनी फरियाद लेकर सबके पास गए कोई नहीं सुना. विधायक के पास भी गए लेकिन कुछ नहीं हुआ.
"किराएदार दो साल से पैसा भी नहीं दे रहा है. सर हम बहुत उम्मीद लेकर आए हैं. मेरा घर खाली करा दीजिए."- फरियादी
सीएम ने संबंधित थाने को भेजा मामला: महिला की फरियाद सुनकर सीएम ने पूछा कि आपसे शराब पीकर गाली गलौज कौन करता है? इस पर बुजुर्ग महिला ने जवाब दिया किराएदार सर. उसके बाद सीएम ने मामले को संबंधित थाने को भेज दिया.
जनता दरबार का आयोजन: मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी जनता दरबार में मौजूद हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामले बढ़ने लगे हैं, तो इसको लेकर जनता दरबार में और भी एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे भी पहले से ही सीमित संख्या में लोगों को कोरोना की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही जिला प्रशासन के माध्यम से जनता दरबार लाया जाता है.