ETV Bharat / state

Bihar News: पटना और भागलपुर में रिवर क्रूज का ले सकेंगे आनंद, जलयान पर कर सकेंगे शादी - पटना में रो पैक्स वैसेल

राजधानी पटना और भागलपुर के गंगा घाट पर पर्यटन को पंख लगाने की तैयारी है. पर्यटन विभाग दो क्रूज बिहार लाने जा रहा है. राजधानी पटना और भागलपुर में सैलानी क्रूज का आनंद उठा सकेंगे. साथ ही मांगलिक कार्य का भी निष्पादन किया जा सकेगा. पर्यटन विभाग ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ इन दोनों शहरों में लोकल क्रूज़ चलाने का समझौता किया है. विस्तार से जानते हैं क्या है विभाग की पूरी तैयारी.

पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.
पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:45 PM IST

पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.
पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.

पटना: बिहार में रिवर क्रूज को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच सोमवार को समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में पर्यटन निदेशालय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

इसे भी पढ़ेंः Adhik Maas Sawan Somwar 2023: सावन की तीसरी सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

"उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव के दिशानिर्देश में राज्य में गंगा नदी पर रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. दोनों जलयान (रो पैक्स वैसेल) राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे. इस जलयान पर पर्यटक परिभ्रमण, मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों के साथ अन्य मीटिंग्स आदि का भी आयोजन कर सकेंगे."- अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग


क्या है तैयारीः एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन किया जाएगा. पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच पहला और दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी के बीच संचालित होगा. जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा. इस दौरान पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे. वहीं भागलपुर में भी गंगा घाटों का सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण कर सकेंगे.


कब से शुरू होगाः भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने बताया कि एमओयू के दो सप्ताह के भीतर पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे. इसके बाद इसका संचालन किया जा सकेगा. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करके पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.


कहां-कहां ले सकेंगे आनंदः रो पैक्स वैसेल की पार्किंग के लिए जर्नादन घाट, दीघा, पटना के समीप (जेपी सेतु के पश्चिम) स्थित खाली भूखण्ड एवं कंगन घाट, पटना सिटी में नवनिर्मित मेरिन ड्राईव ओवरब्रिज पीलर संख्या 195 से 200 के बीच जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा कुल 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही भागलपुर में नमामि गंगे घाट, सुल्तानगंज के पूर्व दिशा में अवस्थित भूखण्ड चिह्नित किया गया है. जलयान के संचालन से पूर्व घाट के समीप स्थायी रैंप, जेट्टी, सीढ़ी, घाट के निर्माण आदि का कार्य पर्यटन निगम के द्वारा संपन्न करा दिया गया है.

पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.
पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच MOU साइन हुआ.

पटना: बिहार में रिवर क्रूज को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच सोमवार को समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में पर्यटन निदेशालय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

इसे भी पढ़ेंः Adhik Maas Sawan Somwar 2023: सावन की तीसरी सोमवारी आज, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

"उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव के दिशानिर्देश में राज्य में गंगा नदी पर रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. दोनों जलयान (रो पैक्स वैसेल) राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे. इस जलयान पर पर्यटक परिभ्रमण, मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों के साथ अन्य मीटिंग्स आदि का भी आयोजन कर सकेंगे."- अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग


क्या है तैयारीः एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान (रो पैक्स वैसेल) का परिचालन किया जाएगा. पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच पहला और दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी के बीच संचालित होगा. जलयान करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा. इस दौरान पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे. वहीं भागलपुर में भी गंगा घाटों का सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण कर सकेंगे.


कब से शुरू होगाः भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने बताया कि एमओयू के दो सप्ताह के भीतर पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे. इसके बाद इसका संचालन किया जा सकेगा. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करके पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.


कहां-कहां ले सकेंगे आनंदः रो पैक्स वैसेल की पार्किंग के लिए जर्नादन घाट, दीघा, पटना के समीप (जेपी सेतु के पश्चिम) स्थित खाली भूखण्ड एवं कंगन घाट, पटना सिटी में नवनिर्मित मेरिन ड्राईव ओवरब्रिज पीलर संख्या 195 से 200 के बीच जिला पदाधिकारी, पटना के द्वारा कुल 45000 वर्गफीट भूखण्ड उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही भागलपुर में नमामि गंगे घाट, सुल्तानगंज के पूर्व दिशा में अवस्थित भूखण्ड चिह्नित किया गया है. जलयान के संचालन से पूर्व घाट के समीप स्थायी रैंप, जेट्टी, सीढ़ी, घाट के निर्माण आदि का कार्य पर्यटन निगम के द्वारा संपन्न करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.