पटना: बिहार में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) भी है. इस अवसर पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग वन्यप्राणी सप्ताह (Wild life Week) मना रहा है. पटना जू में विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बच्चों की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया.
यह भी पढ़ें- आजादी के 75 साल : स्वतंत्रता की कहानी में सेवाग्राम आश्रम का अहम योगदान
2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पटना जू में कई कार्यक्रम होंगे. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस दौरान पटना जू में लोगों की एंट्री फ्री होगी. लोगों को बताया जाएगा कि वन्य प्राणियों का संरक्षण क्यों आवश्यक है.
नीरज कुमार बबलू ने कहा, 'पटना जू द्वारा हर साल वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इस दौरान वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति लोग जागरूक हो सकें इसके लिए बहुत से कार्यक्रम किये जाते हैं. पटना जू में एंट्री फ्री रहने से बड़ी संख्या में बच्चे व आम लोग आएंगे और वन्य प्राणियों के महत्व को समझेंगे.'
"हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा वन्य प्राणियों का संरक्षण है. इसके लिए बच्चों के बीच भी हमलोग कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों से बच्चों में जागरूकता आएगी. आज पटना जू में स्कूली बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता हुई. 8 अक्टूबर तक कई और कार्यक्रम होंगे."- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
यह भी पढ़ें- मोहनदास करमचंद गांधी.. हम सबके 'बापू'.. आपको पता है बापू 'महात्मा' कैसे बने.. आइये इतिहास के पन्नों को पलटते हैं