ETV Bharat / state

Bhojpuri Actors In Politics: क्या पवन सिंह RJD की लालटेन को जलाकर करेंगे राजनीति में ENTRY? जानें क्यों हो रही चर्चा

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (bhojpuri film industry) और पॉलिटिक्स का रिलेशन नया नहीं है. कई ऐसे अभिनेता हैं जो सक्रिय रूप से राजनीति में है, तो कई अलग-अलग दल के प्रति अपना झुकाव प्रदर्शित करते रहे हैं. ऐसे में कई बार अभिनेताओं की सियासी रुचि भी बदल जाती है. वर्तमान परिदृश्य में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर अटकलेबाजी (Will Bhojpuri Actor Pawan Singh Join RJD) शुरू हो गई है. चर्चा है कि उनका रुझान आरजेडी की तरफ बढ़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

क्या भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह राजद में शामिल होंगे
क्या भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह राजद में शामिल होंगे
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 8:20 PM IST

क्या भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह राजद में शामिल होंगे

पटना: बिहार की राजनीति में भोजपुरी अभिनेताओं की इंट्री नई बात नहीं है. यहां एक तरफ जहां कई अभिनेता, नेता बनकर अपने राजनीतिक सफर को अंजाम दे चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की है. आरजेडी हो या बीजेपी सब के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के जाने-माने कई अभिनेता जुड़े हुए हैं और कई बार इन्होंने अपना राजनीतिक पाला भी बदला है. ऐसे में अब नया नाम भोजपुरी पवन सिंह का सामने आ रहा है, जिनके बारे में चर्चा है कि वह आरजेडी का दामन थाम सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Songs : 'शादी हो या पब, झिझक क्यों.. दिल खोलकर बजाएं भोजपुरी गाने'- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

पवन और खेसारी का क्लीयर है सियासी स्टैंडः दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के कुछ बड़े नाम अपनी राजनीतिक रुझानों को कुछ इस तरीके से पेश कर रहे हैं जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि वह आज या कल में अपने राजनीतिक सफर का आगाज कर सकते हैं. ऐसे ही अभिनेताओं में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम भी शामिल है, जो गाहे-बगाहे अपने ट्वीट और इंटरेस्ट के जरिए चर्चा में आते रहते हैं. पवन सिंह और खेसारी का नाम वर्तमान संदर्भ में अभी खासा चर्चित हो रहा है.

राजद के बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे पवनः आमतौर पर खेसारी लाल यादव आरजेडी से अपनी नजदीकी हमेशा दिखाते रहते हैं. वहीं पवन सिंह हमेशा बीजेपी और संघ के समर्थन में सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं. लेकिन अब परिदृश्य बदला-बदला से नजर आ रहा है. पवन सिंह राजधानी पटना में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के एक बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां तेजस्वी यादव और तेजप्रताप भी मौजूद थे. इसके बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पवन सिंह अपना पाला बदल सकते हैं? अगर ऐसा होता है तो कहीं न कहीं पहले से राजद के प्रति झुकाव रखने वाले खेसारी पर भी इसका असर पड़ेगा.

सुनील सिंह के बेटे की शादी में हुए थे शामिलः पवन सिंह के पाला बदलने वाली चर्चा को बल तब मिला, जब राजद के वरिष्ठ नेताओं में शुमार होने वाले और पार्टी के कोषाध्यक्ष तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में से एक सुनील कुमार सिंह के बेटे की राजधानी पटना में ही शादी थी. 19 जनवरी को संपन्न हुई इस शादी में पवन सिंह भी शामिल हुए थे. पवन सिंह के शामिल होने के बाद बिहार के राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई.

पवन के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किलः मुंबई निवासी वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मों की दुनिया पर बारीक नजर रखने वाले विनोद यादव कहते हैं कि पवन सिंह एक स्टार हैं. यदि पवन सिंह आरजेडी के किसी बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने अगर वहां कोई परफॉर्मेंस किया है तो मुझे ऐसा लगता है कि एक कलाकार के नाते उन्होंने कोई गलती नहीं की है. लेकिन अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पवन सिंह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं ? तो इस पर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

राजद नेता घर जाने से चर्चा जरूर शुरू हैः विनोद यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि पवन अगर इस कार्यक्रम में गए थे तो केवल पारिवारिक संबंधों से गए थे. फिर भी मनोज तिवारी, रवि किशन या दिनेश लाल यादव निरहुआ हो. यह सब एक पार्टी से जुड़ चुके हैं. हर कलाकार चाहता है कि वह राज्यसभा सदस्य बने या सांसद बने. यदि ऐसी इच्छा पवन सिंह के अंदर है तो वह किसी भी पार्टी में जा सकते हैं. वह बीजेपी भी हो सकती है और आरजेडी भी. इसलिए पक्के तौर पर पवन सिंह किस दल में जाएंगे यह कहना मुश्किल है? लेकिन आरजेडी से उनकी नजदीकियां बढ़ना बिहार और देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना लाजमी है.

"पवन सिंह एक स्टार हैं. यदि पवन सिंह आरजेडी के किसी बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने अगर वहां कोई परफॉर्मेंस किया है तो मुझे ऐसा लगता है कि एक कलाकार के नाते उन्होंने कोई गलती नहीं की है. लेकिन अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पवन सिंह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं ? तो इस पर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है" - विनोद यादव, वरिष्ठ पत्रकार

पवन और खेसारी अपने गानों के लिए हैं चर्चितः बिहार के आरा शहर से ताल्लुक रखने वाले पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के बड़े नाम हैं. उनके कई ऐसे गाने हैं जो गाहे-बगाहे देश-विदेश के हिंदी और भोजपुरी के प्लेटफार्म के अलावा अन्य जगहों पर भी गूंजते रहते हैं. पवन सिंह के गाए गानों में आरा जिला उखाड़ देला किला...कमरिया करे लपालप... लॉलीपॉप लागेलू.. ने काफी सुर्खियां बटोरी है. वहीं बिहार के छपरा जिला से ताल्लुक रखने वाले खेसारी लाल यादव गानों में चल ठुमका लगा ल तबला पर.. ठीक है...के अलावा कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें एक बड़ा हिट दिया.

कई नेता जिन्होंने फिल्मों में आजमाया दांवः नेता से अभिनेता बनने वालों में कई चर्चित नाम हैं. लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपना कैरियर फिल्मों से शुरू किया, लेकिन राजनीति में चले आए. इसी प्रकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में गेस्ट रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा पहले कांग्रेस पार्टी में रहे और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके कृपाशंकर सिंह, सपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार होने वाले दिवंगत अमर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम भी वैसे नाम हैं जिन्होंने शुरुआत राजनीति से की लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं पवन और खेसारीः सोशल मीडिया पर पवन और खेसारी खूब सक्रिय रहते हैं. दोनों के ही ट्विटर पर अकाउंट हैं. अगर खेसारी लाल यादव के ट्विटर अकाउंट को देखा जाए तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ वो अपनी शेयर कर चुके हैं. वह तेजस्वी यादव को अपनी शुभकामना देते हुए ट्वीट भी कर चुके हैं. वहीं अगर पवन सिंह के ट्विटर अकाउंट पर वह बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कई ट्वीट कर चुके हैं. पवन सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी के साथ अपनी तस्वीर को शेयर कर चुके हैं.

कई भोजपुरी कलाकार दिखा चुके हैं जलवाः कैमरे की दुनिया से अलग भोजपुरी के कई ऐसे भी कलाकार हैं, जिन्होंने राजनीति में अपना लोहा भी बनवाया है. इनमें रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्मों के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले कुणाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम प्रमुख हैं. मनोज तिवारी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. रवि किशन गोरखपुर से और दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. जबकि कुणाल पटना से लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी यह चर्चा तेज हो गई थी कि खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

क्या भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह राजद में शामिल होंगे

पटना: बिहार की राजनीति में भोजपुरी अभिनेताओं की इंट्री नई बात नहीं है. यहां एक तरफ जहां कई अभिनेता, नेता बनकर अपने राजनीतिक सफर को अंजाम दे चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की है. आरजेडी हो या बीजेपी सब के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के जाने-माने कई अभिनेता जुड़े हुए हैं और कई बार इन्होंने अपना राजनीतिक पाला भी बदला है. ऐसे में अब नया नाम भोजपुरी पवन सिंह का सामने आ रहा है, जिनके बारे में चर्चा है कि वह आरजेडी का दामन थाम सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Bhojpuri Songs : 'शादी हो या पब, झिझक क्यों.. दिल खोलकर बजाएं भोजपुरी गाने'- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

पवन और खेसारी का क्लीयर है सियासी स्टैंडः दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के कुछ बड़े नाम अपनी राजनीतिक रुझानों को कुछ इस तरीके से पेश कर रहे हैं जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि वह आज या कल में अपने राजनीतिक सफर का आगाज कर सकते हैं. ऐसे ही अभिनेताओं में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम भी शामिल है, जो गाहे-बगाहे अपने ट्वीट और इंटरेस्ट के जरिए चर्चा में आते रहते हैं. पवन सिंह और खेसारी का नाम वर्तमान संदर्भ में अभी खासा चर्चित हो रहा है.

राजद के बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे पवनः आमतौर पर खेसारी लाल यादव आरजेडी से अपनी नजदीकी हमेशा दिखाते रहते हैं. वहीं पवन सिंह हमेशा बीजेपी और संघ के समर्थन में सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं. लेकिन अब परिदृश्य बदला-बदला से नजर आ रहा है. पवन सिंह राजधानी पटना में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के एक बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां तेजस्वी यादव और तेजप्रताप भी मौजूद थे. इसके बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पवन सिंह अपना पाला बदल सकते हैं? अगर ऐसा होता है तो कहीं न कहीं पहले से राजद के प्रति झुकाव रखने वाले खेसारी पर भी इसका असर पड़ेगा.

सुनील सिंह के बेटे की शादी में हुए थे शामिलः पवन सिंह के पाला बदलने वाली चर्चा को बल तब मिला, जब राजद के वरिष्ठ नेताओं में शुमार होने वाले और पार्टी के कोषाध्यक्ष तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में से एक सुनील कुमार सिंह के बेटे की राजधानी पटना में ही शादी थी. 19 जनवरी को संपन्न हुई इस शादी में पवन सिंह भी शामिल हुए थे. पवन सिंह के शामिल होने के बाद बिहार के राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई.

पवन के बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किलः मुंबई निवासी वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मों की दुनिया पर बारीक नजर रखने वाले विनोद यादव कहते हैं कि पवन सिंह एक स्टार हैं. यदि पवन सिंह आरजेडी के किसी बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने अगर वहां कोई परफॉर्मेंस किया है तो मुझे ऐसा लगता है कि एक कलाकार के नाते उन्होंने कोई गलती नहीं की है. लेकिन अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पवन सिंह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं ? तो इस पर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

राजद नेता घर जाने से चर्चा जरूर शुरू हैः विनोद यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि पवन अगर इस कार्यक्रम में गए थे तो केवल पारिवारिक संबंधों से गए थे. फिर भी मनोज तिवारी, रवि किशन या दिनेश लाल यादव निरहुआ हो. यह सब एक पार्टी से जुड़ चुके हैं. हर कलाकार चाहता है कि वह राज्यसभा सदस्य बने या सांसद बने. यदि ऐसी इच्छा पवन सिंह के अंदर है तो वह किसी भी पार्टी में जा सकते हैं. वह बीजेपी भी हो सकती है और आरजेडी भी. इसलिए पक्के तौर पर पवन सिंह किस दल में जाएंगे यह कहना मुश्किल है? लेकिन आरजेडी से उनकी नजदीकियां बढ़ना बिहार और देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना लाजमी है.

"पवन सिंह एक स्टार हैं. यदि पवन सिंह आरजेडी के किसी बड़े नेता के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने अगर वहां कोई परफॉर्मेंस किया है तो मुझे ऐसा लगता है कि एक कलाकार के नाते उन्होंने कोई गलती नहीं की है. लेकिन अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या पवन सिंह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं ? तो इस पर पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है" - विनोद यादव, वरिष्ठ पत्रकार

पवन और खेसारी अपने गानों के लिए हैं चर्चितः बिहार के आरा शहर से ताल्लुक रखने वाले पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों के बड़े नाम हैं. उनके कई ऐसे गाने हैं जो गाहे-बगाहे देश-विदेश के हिंदी और भोजपुरी के प्लेटफार्म के अलावा अन्य जगहों पर भी गूंजते रहते हैं. पवन सिंह के गाए गानों में आरा जिला उखाड़ देला किला...कमरिया करे लपालप... लॉलीपॉप लागेलू.. ने काफी सुर्खियां बटोरी है. वहीं बिहार के छपरा जिला से ताल्लुक रखने वाले खेसारी लाल यादव गानों में चल ठुमका लगा ल तबला पर.. ठीक है...के अलावा कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें एक बड़ा हिट दिया.

कई नेता जिन्होंने फिल्मों में आजमाया दांवः नेता से अभिनेता बनने वालों में कई चर्चित नाम हैं. लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपना कैरियर फिल्मों से शुरू किया, लेकिन राजनीति में चले आए. इसी प्रकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक फिल्म पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में गेस्ट रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा पहले कांग्रेस पार्टी में रहे और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके कृपाशंकर सिंह, सपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार होने वाले दिवंगत अमर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम भी वैसे नाम हैं जिन्होंने शुरुआत राजनीति से की लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की.

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं पवन और खेसारीः सोशल मीडिया पर पवन और खेसारी खूब सक्रिय रहते हैं. दोनों के ही ट्विटर पर अकाउंट हैं. अगर खेसारी लाल यादव के ट्विटर अकाउंट को देखा जाए तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ वो अपनी शेयर कर चुके हैं. वह तेजस्वी यादव को अपनी शुभकामना देते हुए ट्वीट भी कर चुके हैं. वहीं अगर पवन सिंह के ट्विटर अकाउंट पर वह बीजेपी और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कई ट्वीट कर चुके हैं. पवन सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी के साथ अपनी तस्वीर को शेयर कर चुके हैं.

कई भोजपुरी कलाकार दिखा चुके हैं जलवाः कैमरे की दुनिया से अलग भोजपुरी के कई ऐसे भी कलाकार हैं, जिन्होंने राजनीति में अपना लोहा भी बनवाया है. इनमें रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्मों के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले कुणाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम प्रमुख हैं. मनोज तिवारी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. रवि किशन गोरखपुर से और दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. जबकि कुणाल पटना से लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिली थी. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी यह चर्चा तेज हो गई थी कि खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

Last Updated : Jan 21, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.