पटना : सीएम नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. सोमवार को ही विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सभी दलों ने एक साथ सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. सुशांत के पिता भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
सीबीआई को यह मामला संभाल लेना चाहिए: सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस की निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है. बीजेपी को लगता है कि सीबीआई को यह मामला संभाल लेना चाहिए.
BJP ने की थी सुशांत मामले में CBI जांच की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच पूरा देश जानना चाहता है. कहीं ना कहीं उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है और इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है.
दूसरी तरफ, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर कहा था कि स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के दुखद मृत्यु की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से जांच करवाने की कृपा करें.
बिहार सरकार खुद क्यों नहीं देती CBI जांच का आदेश : RJD
आरजेडी ने सवाल किया था कि जब इतनी परेशानी है, तो फिर बिहार सरकार खुद ही सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देती. आखिर क्यों इस मामले में बिहार सरकार देर कर रही है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार सरकार से तुरंत सीबीआई जांच का आदेश देने की मांग की थी..
केवल CBI ही न्याय कर सकती : रामविलास पासवान
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि बिहार और मुंबई पुलिस के बीच 'खींचतान' के बीच केवल केंद्रीय एजेंसी ही मामले में न्याय कर सकती है. पासवान ने कहा था कि राजपूत की कथित आत्महत्या रहस्य में डूबी हुई है. उन्होंने अभिनेता की मौत के लगभग सात सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक मामले में 'प्रगति की कमी' पर दुख व्यक्त किया.
सुशांत की बहन श्वेता ने की थी PM मोदी से अपील
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी से अपील की थी कि मामले को संज्ञान में लिया जाए. उन्होंने लिखा- 'उनके भाई का इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं था. हम बेहद साधारण परिवार से है. बस उनका भाई इकलौता स्टार बॉलीवुड में हमारे परिवार से था. प्लीज मामले को संज्ञान में लीजिए. सुशांत मामले में सच बाहर आए और सबूतों के साथ छेड़छाड़ न की जाए.
'CM नीतीश, PM से कर सकते हैं बात: मंत्री
बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने पूरी तरह पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए छूट दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि महाराष्ट्र पुलिस अगर बिहार पुलिस को जांच करने में मदद नहीं करेगी तो हम सीबीआई की जांच के लिए अनुशंसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले की सीबीआई जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे से भी बात कर सकते हैं, अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर सकते हैं.
बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं: उद्धव
इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच सफाई देते हुए मुंबई पुलिस का समर्थन किया था. उद्धव ने कहा था, 'मुंबई पुलिस बेकार नहीं है. अगर किसी के पास सबूत हैं तो उसे हमारे पास पहुंचा सकता है. हम उसके आधार पर आरोपियों से पूछताछ करेंगे और जो भी दोषी होगा उसे सजा भी देंगे. मेरी अपील है कि इस मुकदमे को महाराष्ट्र और बिहार के बीच झगड़े की वजह ना बनाया जाए.
सुशांत केस जांच के लिए मुंबई में है बिहार पुलिस
बता दें कि बिहार पुलिस के अधिकारी शुक्रवार शाम को जांच के लिए अंधेरी स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान बिहार पुलिस के अफसरों ने जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो मुंबई पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मीडिया के तमाम कैमरों के बीच मुंबई पुलिस के अफसर बिहार पुलिस के अधिकारियों को वैन में बैठाकर कहीं चले गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद बिहार के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से लेकर आम लोगों तक ने मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठा दिए.