पटना : बिहार में बीपीएससी की ओर से 1 लाख 70 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया गया था. वैसे तो परीक्षा से पहले से लेकर परीक्षा के बाद तक और अभी इसको लेकर कई तरह के विवाद और कयासबाजियां शुरू हुई, लेकिन दीगर यह है कि अब इसका परिणाम आने वाला है. वहीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को भी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment : बीपीएससी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, तैयारी में जुटी सरकार
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें सटीक परिणाम: उम्मीद जताई जा रही है कि दो से चार दिनों में बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. अब अभ्यर्थियों को अभी से कहां से सटीक रिजल्ट प्राप्त किया जाए इस बात की चिंता सताने लगी है. ऐसे में बता दें कि अभ्यर्थी केवल बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही सही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.bpsc.bih.nic.in पर क्लिक करना होगा.
आंसर की से अंकों का कर लें मूल्यांकन : बता दें कि लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद साक्षात्कार में अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके पहले अभ्यर्थी आंसर की से अपने अंकों का मूल्यांकन करके बीपीएससी के कट ऑफ से तुलना कर लें. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जारी कट ऑफ से अधिक अंक उन्हें प्राप्त हुआ है या नहीं. बता दें कि बीपीएसी की शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी.
एक लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देगी सरकार :कुल 170461 शिक्षक के पदों के लिए बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 80 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पद हैं. अब सरकार की योजना है कि इसमें से करीब 1 लाख शिक्षकों को एक साथ गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित की जाएगी. उम्मीद है कि नवंबर अंतिम या दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, पहले दिन ही दिखी परेशानी
ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Exam 2023 : नालंदा में शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म, बस स्टैंड में उमड़ा जनसैलाब
ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Exam 2023: 'यह बिल्कुल भी एग्जाम का लेवल नहीं था', प्रश्न पत्र से नाखुश दिखे शिक्षक अभ्यर्थी