पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 83 लोगों की समस्याओं को सुना. संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें - CM Janta Darbar: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 106 फरियादियों की सीएम ने सुनी फरियाद
जनता दरबार में पहुंचा नीतीश कुमार नाम का फरियादी : मधुबनी से आए एक फरियादी नीतीश कुमार मंडल ने कहा कि, सर राशन कार्ड बनवाने के लिए बार-बार ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है. यह सिर्फ हमारा ही समस्या नहीं, पूरे गांव का समस्या है. एक बार जाते है तो किसी न किसी कारणवश वापस कर देते है.
नीतीश का दावा- 'देश में सबसे पहले मेरा ही नाम रखा गया' : इस पर मुख्यमंत्री ने युवक को टोकते हुए वहां मौजूद लोगों से कहा कि, 'इसका नाम है नीतीश कुमार मंडल. तुम मेरा ही नाम ले लिया. जब मेरा नाम था तो देश में किसी का नाम नहीं था. मेरे पिता ने मेरा नाम रखा था. समझ गए और आज कल ढेर नाम रखता है. क्या हाल है तुम्हारा.'
नीतीश ने अधिकारियों को लगाया फोन... 'इस युवक की समस्या..' : इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी को फोन लगाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारी को फोन कर कहा कि मेरे ही नाम का एक युवक आया है इसकी समस्या का समाधान कीजिए.
'.. मेरा गांव पिछड़ा हुआ है' : सहरसा से आए एक फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि उसके इलाके में ग्रामीण सड़क का अब तक निर्माण नहीं हो सका है, जिससे आज भी उसका गांव पिछड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को इस मामले में जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
'सर! मेरे इलाके में 3 साल से जल जमान की समस्या' : बेगूसराय जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हमलोग पिछले तीन साल से जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी सूचना संबंधित लोगों को दिए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.