समस्तीपुर: जयनगर इंटरसीटी एक्सप्रेस लोगों को लेकर दानापुर जा रही थी. इंटरसीटी के समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही चेयरकार बोगी से धुआं निकलने लगा. ट्रेन के रूकने से पहले पैसेंजर ट्रेन से कूदने लगे और देखते ही देखते ट्रेन की एक बोगी पूरी तरीके से खाली हो गई. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर कूद रहा था. धुआं के कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोग ट्रेन की बोगी से निकल-निकल कर बाहर कूदने लगे.
दानापुर जा रही थी इंटरसीटी: दरअसल हुआ यह कि जब इंटरसीटी समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पूसा रोड स्टेशन व दुबहा के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. ड्राइवर के सूझ बूझ ट्रेन को रोका गया. इस दौरान ट्रेन के चेयरकार बोगी में अचानक ही भगदड़ मच गई. ट्रेन के अंदर से धुआं निकल रहा था जो ट्रेन की बोगी में भर रहा था. जब लोगों ने धुंआ निकलता देखा, तब उनकी जान हलक में अटक गई और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
इंटरसीटी एक्सप्रेस में धुआं: जानकारी के अनुसार, चलती ट्रेन के ब्रेक शू में आग लगने के कारण धुआं निकलने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस घटना के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। इस घटना की सुचना रेलवे के बड़े अधिकारियों को दे दी गई है.
"चेयर कार से धुआं निकला है. किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई है. ड्राइवर के सूझ बूझ से ट्रेन को रोक लिया गया. इस मामले को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल ट्रेन के सभी यात्रियों को सुरक्षित हैं." - विनय श्रीवास्तव, रेल प्रबंधक, समस्तीपुर
ये भी पढ़ें
पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, 3 घंटे तक सांसत में रही यात्रियों की जान!
बिहार से बंगाल जा रही चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्री कूद फांदकर भागे - The Burning Train
छपरा में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, धुआं देखकर यात्रियों में मची अफरा-तफरी - Fire in Garib Rath train