मसौढ़ी: मसौढ़ी के तिनेरी गोपालपुर में आग ने ऐसा कहर बरपाया कि किसानों की मेहनत मिट्टी में मिल गई. 10 बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. तिनेरी के 12 किसानों के मेहनत मिट्टी में मिल गई हैं. किसान परेशान और हताश हैं. ऐसे में अब सरकार से मुआवजे को लेकर गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें....रोजाना आग से तबाह हो रहे सैकड़ों एकड़ फसल, अग्निशमन विभाग ने दिए नुकसान से बचने के टिप्स
- गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लगने से किसानों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
- तकरीबन 10 बीघे से अधिक फसल में जल कर हुआ राख.
- मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते पूरी फसल राख हो चुकी थी.
- तकरीबन 10 बीघे में खड़ी फसल के जलने से 10 से 15 किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें....असामाजिक तत्वों ने बगीचे में लगाई आग, जलकर राख हुए 170 से अधिक मधुमक्खी बॉक्स
ये भी पढ़ें....बांका: बगीचे में आग लगने से 400 पेड़ जले
ये भी पढ़ें....सारण: गेहूं की फसल में लगी आग, सैकड़ों बीघा खेत जलकर राख