पटना: बिहार सरकार ने कोविड-19 से मौत होने पर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी. इस घोषणा पर कुछ दिनों तक अमल जरूर हुआ. लेकिन अब इस अनुदान से सरकार हाथ पीछे खींच दिया है. राजद ने सरकार से इस पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और पूछा है कि अब तक कितने लोगों को यह आर्थिक मदद मिली है.
ये भी पढ़ें- बांका: कटहरा गांव में 15 दिनों के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक
अनुदान राशि पर मचा बवाल
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के वक्त ही यह घोषणा कर दी थी कि कोविड-19 से मौत होने पर मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए के अनुदान की राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन पूरे बिहार से यह खबर आ रही है एक तरफ जहां सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है तो दूसरी तरफ कोविड-19 से मौत होने पर अब पीड़ित परिवार को अनुदान नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सुबह में खुलने वाली दुकानों पर लगेगा कोरोना टेस्ट कैंप, प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
राजद ने सरकार से पूछा सवाल
पीड़ित परिवार इस को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि अब तक कितने पीड़ित परिवारों को इस घोषणा का लाभ मिला है. क्या सरकार ने इस अनुदान को बंद किया है. और अगर बंद नहीं किया है, तो सरकार को इस अनुदान के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.