ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: सावधान रहें! बिहार के इन 11 जिलों में लू का अलर्ट

बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों तेजी से बदल रहा है. सुबह के समय मौसम सुहाना रहता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में लू की चेतावनी जारी है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 1:30 PM IST

पटना: बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा (Weather Update of Bihar) है. प्रदेश का तापमान में सुबह के समय में शुष्क बना रह रहा है और दोपहर होने के साथ ही गर्मी से लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. एक तरफ राज्य के उत्तरी हिस्से में मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी हिस्से में लू अपना रंग दिखा रहा है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. पटना सहित 11 जिलों में हीट वेब की चेतावनी जारी (Heat Wave Warning In Bihar) की है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा बक्सर

मौसम लगातार दिखा रहा अपना रंग: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में आज और कल लू चलेगी, तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी लू चलने की संभावना है. लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. वैज्ञानिक ने बताया कि बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में लू चलेगी वहां का सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.

प्रदेश के 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी: पटना समेत कुल 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है. उत्तर बिहार में सुबह में चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते पारा से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो दक्षिण बिहार के जिलों में आज बुधवार से लेकर अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भागों में लू के साथ दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य के कुछ जिलों में फारबिसगंज पूर्णिया के तरफ अगले 1 सप्ताह के में बारिश होने की भी संभावना बन रही है.

आपदा प्रबंधन का अलर्ट: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इस कारण आपदा विभाग ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हीट वेब एक्शन प्लान के तहत संबंधित कार्यालय और निकायों को लू से बचाव (सनस्ट्रोक) के लिए निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. इसके साथ ही लू से बचने को लेकर भी आमलोगों को जागरूक करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में लू से प्रभावित लोगों की इलाज की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस पैकेट, जीवक रक्षक दवा, आइसोलेशन वार्ड और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए विशेष इंतजाम, चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

पेयजल संकट दूर करने के निर्देश: आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम शुरू हो गया है. बिहार में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू चलती है. ऐसे में जनजीवन प्रभावित भी होता है. पीएचईडी विभाग को खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और पेयजल संकट वाले इलाके में टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा (Weather Update of Bihar) है. प्रदेश का तापमान में सुबह के समय में शुष्क बना रह रहा है और दोपहर होने के साथ ही गर्मी से लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. एक तरफ राज्य के उत्तरी हिस्से में मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी हिस्से में लू अपना रंग दिखा रहा है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. पटना सहित 11 जिलों में हीट वेब की चेतावनी जारी (Heat Wave Warning In Bihar) की है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा बक्सर

मौसम लगातार दिखा रहा अपना रंग: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में आज और कल लू चलेगी, तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी लू चलने की संभावना है. लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. वैज्ञानिक ने बताया कि बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में लू चलेगी वहां का सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.

प्रदेश के 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी: पटना समेत कुल 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है. उत्तर बिहार में सुबह में चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते पारा से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो दक्षिण बिहार के जिलों में आज बुधवार से लेकर अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भागों में लू के साथ दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य के कुछ जिलों में फारबिसगंज पूर्णिया के तरफ अगले 1 सप्ताह के में बारिश होने की भी संभावना बन रही है.

आपदा प्रबंधन का अलर्ट: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट सबसे ज्यादा उत्पन्न होती है. इस कारण आपदा विभाग ने नगर विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हीट वेब एक्शन प्लान के तहत संबंधित कार्यालय और निकायों को लू से बचाव (सनस्ट्रोक) के लिए निर्देश जारी करने को भी कहा गया है. इसके साथ ही लू से बचने को लेकर भी आमलोगों को जागरूक करने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में लू से प्रभावित लोगों की इलाज की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस पैकेट, जीवक रक्षक दवा, आइसोलेशन वार्ड और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए विशेष इंतजाम, चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

पेयजल संकट दूर करने के निर्देश: आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम शुरू हो गया है. बिहार में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के साथ लू चलती है. ऐसे में जनजीवन प्रभावित भी होता है. पीएचईडी विभाग को खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर मरम्मत करने और पेयजल संकट वाले इलाके में टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.