पटना: बिहार (Bihar) में इसबार दशहरा (Dussehra) के मौक लोग जमकर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं. इस बार दशहरा पर बिहार में मौसम सामान्य रहने वाला है. लोगों को मौसम का भरपूर साथ मिलेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक दशहरा पर इस बार प्रदेश में बारिश (Rain) होने की संभावना कम है. 15 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहार से पटना का मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा हो गया है. वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों सहित उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की विदायी के आसार हैं. बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य भर में मौसम सामान्य रहा.
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. वहीं अगर प्रदेश में तापमान की बात करें तो राज्य में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान माधोपुर में दर्ज किया गया. यहां तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल राज्य में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव है. महीने के अंत तक राज्य में गुलाबी ठंड का एहसास होगा.