पटना : मौसम विभाग ने (Weather department) बिहार के 32 जिलों के लिए येला अलर्ट ((Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया , नालंदा, शेखपुरा, नवादा ,बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के लिए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : Weather Update: बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और वज्रपात की भी संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने नालंदा के कई इलाकों में दो से तीन घंटे के अंदर गरज और वज्रपात के बारिश की संभावना जतायी है.
-
#NOWCASTWARNING pic.twitter.com/Vhc5FMHqsR
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#NOWCASTWARNING pic.twitter.com/Vhc5FMHqsR
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 12, 2021#NOWCASTWARNING pic.twitter.com/Vhc5FMHqsR
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 12, 2021
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय है. राज्य के सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार के दक्षिण मध्य भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हुई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस मधेपुरा में दर्ज किया गया. बिहार के सूर्यगढ़ में 8 सेंटीमीटर, बगहा में 8 सेंटीमीटर, त्रिवेणी में 7 सेंटीमीटर, बाल्मीकि नगर में 8 सेंटीमीटर और बलतारा में 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
इसे भी पढें : सावधान रहें.. बारिश के साथ वज्रपात की है चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण गुजरात एवं उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर उत्तरी महाराष्ट्र टांके समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस दौरान काफी सतर्कता बरतें. जब भी तेज बारिश हो या फिर बादल गरजे तो कोशिश करें कि घरों से बाहर ना निकले. यदि बाहर हों तो कोशिश करें कि पक्के के मकान में शरण लें.