ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 21 की मौत, बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी - बिहार में वज्रपात से कितनी हुई मौत

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार में वज्रपात से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:53 PM IST

पटना: राज्यभर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग इसकी वजह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार के इन 5 जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

नवादा: मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो गांवों में वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. गोविंदपुर में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

सीतामढ़ी: बोखड़ा प्रखंड के पकटोला गांव निवासी संजीत सहनी (उम्र 25) की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. वहीं एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया है.

औरंगाबाद: बड़ेम क्षेत्र के पचमों गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर: हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई में वज्रपात (ठनका) से दो लड़कियों की मौत हो गयी है.

सारण: गड़खा प्रखंड के नरांव टोला धर्मबागी में महेश्वर राय की 14 वर्षीय बेटी लाखी कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई.

रोहतास: वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान कुशदीहरा तिलौथू के 12 वर्षीय बादल कुमार और सबैया राजपुर के 10 वर्षीय आदित्य के रूप में की गई है.

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के बहादुरपुर में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चा झुलस गया. साथ ही एक मकान भी धराशाई हो गया.

गोपालगंज: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

मधेपुरा: जिले में ठनका गिरने से दो बच्ची की मौत हो गयी. दोनों बच्ची खेत में मवेशी का चारा काटने गई थी, तभी ठनका गिरा. मामला सदर प्रखंड के बाराही मोहनपुर गांव का है. दोनों बच्ची काजल कुमारी (उम्र 10 साल) और स्मृति कुमारी (उम्र 8 साल) दोनों बच्ची चारा काट रही थी.

छपरा: मौसम का कहर सारण जिले के छपरा में भी देखने को मिला. यहां पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत खेत में ही हो गयी. मृतक अपने पिता और दादी के साथ खेत में गया था.

कैमूर: कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि ग्राम कुरई में एक व्यक्ति घायल हो गए. कुरई में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक पंडवा की मौत हो गई. चांद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भलुआरी में एक किसान की एक मवेशी की भी मौत हो गई.

पटना: मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में वज्रपात से गौरव कुमार नामक युवक की मौत हो गयी.

भागलपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के वीर बन्ना निवासी राजेश महत् (45) की वज्रपात से मौत हो गई.

क्या कहता है सरकारी आंकड़ा

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में दो, पटना में एक, लखीसराय में एक, सीतामढ़ी में और शेखपुरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर सरकार द्वारा चार-चार लाख रुपया दिया जाएगा.

12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश (Bihar Rain) हो रही है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather: मूसलाधार बारिश के साथ बिजली के भयानक गरज से सहमे लोग, देखें VIDEO

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना समेत जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

इन जगहों पर वज्रपात की संभावना
बता दें कि नवादा जिले के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शेखपुरा जिले के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. साथ ही जमुई जिले के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड में अलर्ट है.

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

पटना: राज्यभर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग इसकी वजह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - बिहार के इन 5 जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

नवादा: मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दो गांवों में वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. गोविंदपुर में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

सीतामढ़ी: बोखड़ा प्रखंड के पकटोला गांव निवासी संजीत सहनी (उम्र 25) की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है. वहीं एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया है.

औरंगाबाद: बड़ेम क्षेत्र के पचमों गांव में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर: हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई में वज्रपात (ठनका) से दो लड़कियों की मौत हो गयी है.

सारण: गड़खा प्रखंड के नरांव टोला धर्मबागी में महेश्वर राय की 14 वर्षीय बेटी लाखी कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई.

रोहतास: वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान कुशदीहरा तिलौथू के 12 वर्षीय बादल कुमार और सबैया राजपुर के 10 वर्षीय आदित्य के रूप में की गई है.

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के बहादुरपुर में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चा झुलस गया. साथ ही एक मकान भी धराशाई हो गया.

गोपालगंज: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

मधेपुरा: जिले में ठनका गिरने से दो बच्ची की मौत हो गयी. दोनों बच्ची खेत में मवेशी का चारा काटने गई थी, तभी ठनका गिरा. मामला सदर प्रखंड के बाराही मोहनपुर गांव का है. दोनों बच्ची काजल कुमारी (उम्र 10 साल) और स्मृति कुमारी (उम्र 8 साल) दोनों बच्ची चारा काट रही थी.

छपरा: मौसम का कहर सारण जिले के छपरा में भी देखने को मिला. यहां पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत खेत में ही हो गयी. मृतक अपने पिता और दादी के साथ खेत में गया था.

कैमूर: कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि ग्राम कुरई में एक व्यक्ति घायल हो गए. कुरई में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक पंडवा की मौत हो गई. चांद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भलुआरी में एक किसान की एक मवेशी की भी मौत हो गई.

पटना: मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में वज्रपात से गौरव कुमार नामक युवक की मौत हो गयी.

भागलपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के वीर बन्ना निवासी राजेश महत् (45) की वज्रपात से मौत हो गई.

क्या कहता है सरकारी आंकड़ा

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में दो, पटना में एक, लखीसराय में एक, सीतामढ़ी में और शेखपुरा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर सरकार द्वारा चार-चार लाख रुपया दिया जाएगा.

12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के प्रवेश के बाद से ही लगातार बारिश (Bihar Rain) हो रही है. मौसम विभाग ( Meteorological Department ) ने आज प्रदेश के 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather: मूसलाधार बारिश के साथ बिजली के भयानक गरज से सहमे लोग, देखें VIDEO

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना समेत जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में वज्रपात के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही बिहार के इन जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

इन जगहों पर वज्रपात की संभावना
बता दें कि नवादा जिले के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, शेखपुरा जिले के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड में अलर्ट किया गया है. साथ ही जमुई जिले के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड में अलर्ट है.

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
Last Updated : Jun 26, 2021, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.