पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बिहार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) और ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert) किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात से 13 लोगों की मौत
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून का जोरदार असर देखने को मिला है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 7 से 12 मिली मीटर के करीब वर्षापात
- तरारी 12 मिलीमीटर
- मोहनिया 12 मिलीमीटर
- चटिया 11 मिलीमीटर
- नवादा 11 मिलीमीटर
- हिसुआ 10 मिलीमीटर
- जंदाहा 10 मिलीमीटर
- मखदुमपुर 9 मिलीमीटर
- टिकारी 9 मिलीमीटर
- बाढ़ 8 मिलीमीटर
- ताजपुर 8 मिलीमीटर
- जहानाबाद 8 मिलीमीटर
- रजौली 7 मिलीमीटर
- केसरिया 7 मिलीमीटर
- गया 7 मिलीमीटर
- शेखपुरा 7 मिलीमीटर
- अरवल 7 मिलीमीटर
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार का निम्न दबाव का क्षेत्र अभी भी मौजूद है और यह औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
कई जगहों पर वज्रपात
बता दें कि बिहार में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले (Bihar Weather News Update) अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) और ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert) किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) द्वारा 18 जून यानी आज बिहार में भारी वर्षा और तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
बता दें कि, नेपाल में हो रही भारी बारिश और वाल्मिकीनगर बराज ( Valmikinagar Barrage ) से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी के कारण कई नदियां उफान पर है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान का बढ़ता जलस्तर डराने वाला है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट ( Weather Alert ) जारी किया है.
यह भी पढ़ें - Weather Update: संभलकर रहें... बाढ़ और बारिश के बीच बिहार के इन 11 जिलों में रेड अलर्ट
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय. यहां बादल गरजने के साथ ही वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे घरों से न निकलें.
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण, पश्चिम बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में भारी बारिश होगी, लेकिन वज्रपात या मेघ गर्जन कम होगी. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बारिश होगी पर इतनी तीव्रता नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क
रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान
जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.
ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: अगले 48 घंटों के लिए जारी Red Alert, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना
72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण बिहार में मानसून फिलहाल पूरी तरीके से सक्रिय है. जो आने वाले अगले 3 दिनों तक रहेगा. इसलिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में अब इथेनॉल से बनेगा खाना और चाय, शाहनवाज हुसैन ने देखा डेमो
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
भारी बारिश के दौरान क्या करें?
- भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए. सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
- उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
- बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
- घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
- बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
- हमेशा उबला हुआ पानी पियें.
- मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें. अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
- बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.
वज्रपात के दौरान बरतें सावधानी
- आसमान में अंधेरा छा जाये और तेज हवा हो तो सतर्क हो जायें
- यदि आप गड़गड़ाहट सुनते हैं तो समझ लें कि वज्रपात होने वाला है.
- जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो बाहर न निकलें.
- यदि संभव हो तो यात्रा से बचें.
- साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रैक्टर आदि वाहनों से नीचे उतर जाएं, यह बिजली को आकर्षिक कर सकते हैं .
- अपने घर के खिड़कियों और दरवाजों को बंद कर दें.
- बच्चों का रखें खास ध्यान
- बिजली के उपकरण को बंद कर दें.
- वज्रपात होने पर धातु के औजार जैसे कुदाल, कुल्हाड़ी, छाता, धातु का झूला, धातु की कुर्सी, छाते, कैंची, चाकू आदि जैसी धातु की वस्तुओं से निकटता से बचे.
- वज्रपात होने पर दोनों पैरों और घुटनों को मोड़कर फर्श पर बैठ जाए.
- कान दोनों हाथों से बंद कर लें, इससे सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित
यह भी पढ़ें - बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब
यह भी पढ़ें - कैमूर: रात भर की बारिश में लबालब हुआ अस्पताल, पानी के बीच डॉक्टर कर रहे इलाज
यह भी पढ़ें - Monsoon Effect: आंधी-पानी से गिरा पीपल का विशाल पेड़, 6 मकान क्षतिग्रस्त