पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई थी. अब मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के कुछ भागों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का भी असर देखने को मिला. वहीं, मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण भाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई.
वायुमंडल में निचले स्तर आद्रता
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस डिग्री में दर्ज किया गया. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान भागलपुर 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायुमंडल के निचले स्तर पर अभी आद्रता बनी हुई है.
मेघागर्जन के साथ हो सकते है हल्की बारिश
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि समुद्र तल से 900 मीटर ऊपर दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है. भौगोलिक स्थिति और मौसमी सिस्टम के सपोर्ट की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है.