पटना: बिहार में मौसम पिछले कई दिनों से ही लगातार शुष्क बनी हुई है. हालांकि, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर दर्ज की गई. जिससे दिन के समय में गर्मी का आभास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
सबौर में अधिक तापमान दर्ज
प्रदेश के गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस सबौर में दर्ज किया गया. वहीं, बिहार के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
पढ़ें: बंगाल में किसी से गठबंधन नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी JDU, सीटों की घोषणा जल्द: आरसीपी सिंह
मौसम में कोई खास बदलाव नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.