पटना : बिहार वासियों को अगले चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
राहत की उम्मीद नहीं
दरअसल, पछुआ हवा के लगातार चलने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो , गुरुवार की सुबह नौ बजे यंहा का अधिकतम तापमान सामान्य से 9.2 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है. वंही, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ठंड ने तोड़ा 30 वर्षों का रिकॉर्ड, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस
पूर्वानुमान के अनुसार
मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 29 जनवरी को जिले का संभावित तापमान अधिकतम 17.5 व न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस , 30 जनवरी को अधिकतम 18.5 व न्यूनतम 7.8 के अलावे 31 जनवरी को अधिकतम 19 व न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.