पटना: बिहार में इन दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिस वजह से सर्द का असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक जीशान अंसारी ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम साफ रहा और तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली.
सबसे ज्यादा गया में ठंड
उत्तर पश्चिम की हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. दक्षिण बिहार में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. 14 शहरों की सूची में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज की गई. वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस एवं भागलपुर का 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर बिहार में पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में अभी उत्तर पश्चिम दिशा से हवा चल रही है एवं हवा में नमी का स्तर 40 से 80% के आसपास है .अगले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क रहेगा.