पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून की गतिविधि सुस्त पड़ी हुई थी. लेकिन मंगलवार की शाम में हुई बारिश से मानसून की गतिविधि सामान्य हो गई है. मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों में मानसून सक्रिय रही है.
मध्यम स्तर की बारिश
राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और एक या दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. जिसमें प्रमुख लखीसराय, रोसरा में 12 सेंटीमीटर, कुर्सेला में 8 सेंटीमीटर और दरभंगा 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
मेघ गर्जन की संभावना
मानसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश और बिहार के गया से होते हुए पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन, बांग्लादेश और दक्षिण आसाम होकर मणिपुर की ओर जा रही है. जिनके प्रभाव से उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर और दक्षिण बिहार के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.